रामनगर: मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना
रामनगर, अमृत विचार। मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर डॉ. भीम राव आंबेडकर अनुसूचित जाति पर्वतीय भूमिहीन शिल्पकार समिति के बैनर तले वनग्राम सुंदरखाल के ग्रामीण दूसरे दिन भी तहसील परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठे रहे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन …
रामनगर, अमृत विचार। मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर डॉ. भीम राव आंबेडकर अनुसूचित जाति पर्वतीय भूमिहीन शिल्पकार समिति के बैनर तले वनग्राम सुंदरखाल के ग्रामीण दूसरे दिन भी तहसील परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठे रहे।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। क्रमिक अनशन पर दीपा देवी, मुन्नी देवी, अनीता देवी, बचुली देवी, सीमा देवी, नीमा देवी, रेवी राम, संदीप कुमार, महेंद्र कुमार,संजय कुमार, पूरन चंद, गणेश कुमार, विनोद आदि मौजूद रहे।