बरेली: एसआरएमएस में 800 से ज्यादा छात्रों को बांटी 3 करोड़ की छात्रवृति

बरेली: एसआरएमएस में 800 से ज्यादा छात्रों को बांटी 3 करोड़ की छात्रवृति

बरेली, अमृत विचार। श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के श्री राममूर्ति शतिक प्रेक्षागृह में शनिवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व मंत्री स्व श्रीराममूर्ति की 33 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में 800 से ज्यादा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 3 करोड़ से ज्यादा की छात्रवृत्ति बांटी गयी। कार्यक्रम का आरंभ ध्वजारोहण …

बरेली, अमृत विचार। श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के श्री राममूर्ति शतिक प्रेक्षागृह में शनिवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व मंत्री स्व श्रीराममूर्ति की 33 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में 800 से ज्यादा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 3 करोड़ से ज्यादा की छात्रवृत्ति बांटी गयी। कार्यक्रम का आरंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। इटावा घराने के ख्याति प्राप्त सितार वादक उस्ताद शाकिर खां ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया।

प्रेक्षागृह में चेयरमैन देवमूति ने अपने पिता श्रीराममूर्ति के चित्र पर पुष्पार्चन किया। देवमूर्ति ने बताया कि छात्रवृत्ति की शुरुआत 1990 में 11 लोगों को 21 हजार रुपये देने से प्रारम्भ हुई थी, जो आज 800 से अधिक विद्यार्थियों को तीन करोड़ रुपये प्रदान करने तक पहुंच गई है। देश व प्रदेश स्तर पर नाम रोशन करने वाले लोगों को प्रतिभा अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया। कुशल नीतिकार के तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले जयंत कृष्णा को सम्मानित किया। जो 35 वर्षों से कुशल व विलक्षण बौद्धिक क्षमता से कौशल विकास और आर्थिक एवं क्षेत्रीय सुधारों को संबल देने की दिशा में योगदान दे रहे हैं।

सितार वादक उस्ताद शाकिर खां भी 20 वर्षों से देश व विश्व स्तर पर अपने वादन के माध्यम से विश्वभर में नाम रोशन कर रहे हैं। कला व संस्कृति के क्षेत्र में पश्चिमी शैली के प्रभाव से लुप्त होती देश के शास्त्रीय संगीत की परंपराओं के प्रसार में सराहनीय योगदान दे रहे हैं। कहानी प्रतियोगिता में 20 कहानीकारों ने हिस्सा लिया। जिसमें देहरादून के त्रिज किशोर को ‘कहानी कर भला सो हो भला’ के लिए प्रथम पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्रतिभागी कहानीकार निशांत कुमार, शालिनी तिवार और अभिषेक पांडेय को भी नकद पुरस्कार दिया। एसआरएमएस ट्रस्ट की 32वीं वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिह्न दिए। इसमें 11 विद्यालयों के 22 छात्रों ने भाग लिया। गांधी जयंती के अवसर पर श्रीराममूर्ति ट्रस्ट के सभी महाविद्यालयों में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई।

यहां के छात्र-छात्राओं को दी गयी छात्रवृत्ति
ट्रस्ट के अधीन संचालित श्रीराम मूर्ति स्मारक कालजे आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी, श्रीराम मूर्ति स्मारक इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी रिसर्च, श्री राममूर्ति स्मारक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी उन्नाव एवं श्रीराममूर्ति स्मारक इन्टरनेशनल बिजनेस स्कूल लखनऊ के 800 से अधिक छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गई।

श्रद्धांजलि समारोह में रहे उपस्थित
श्रद्धाजंलि समारोह में जयंत कृष्णा, उस्ताद शाकिर खां, महापौर डा. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, पूर्व महापौर सुभाष पटेल, कर्नल अभय स्वरूप, पूर्व विधायक भोजीपुरा शहजिल इस्लाम, ट्रस्टी आशा मूर्ति, सिबतेन मियां उर्फ शब्बू मियां प्रबंधक खानकाहे नियाजिया, गुरु मेहरोत्रा, विकास शर्मा, प्रशांत पटेल, ट्रस्टी ऋ चा मूर्ति, ट्रस्ट सचिव आदित्य मूर्ति, प्राचार्य बरेली कालेज अनुराग मोहन भटनागर, डा अजय शर्मा, डा. वंदना शर्मा, प्राचार्य श्री राममूर्ति स्मारक इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंसेज डा. एसबी गुप्ता, ट्रस्ट एडवाइजर ई. सुभाष मेहरा, डीन एकेडिमिक्स प्रो. प्रभाकर गुप्ता, निदेशक टीडीपी सैल डा अनुज कुमार आदि ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

ताजा समाचार