रामपुर: राइस मिलर्स की दिक्कतें दूर करने को बिलासपुर में तैयार होगा खाका

रामपुर: राइस मिलर्स की दिक्कतें दूर करने को बिलासपुर में तैयार होगा खाका

रामपुर, अमृत विचार। राइस मिलर्स की दिक्कतें दूर करने लिए बिलासपुर और दिबदिबा में खाका तैयार होगा। खाका तैयार करने में उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री बलदेव सिंह औलख, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ समेत आरएफसी के अधिकारी मंथन करेंगे। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के साथ राइस मिलर्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी …

रामपुर, अमृत विचार। राइस मिलर्स की दिक्कतें दूर करने लिए बिलासपुर और दिबदिबा में खाका तैयार होगा। खाका तैयार करने में उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री बलदेव सिंह औलख, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ समेत आरएफसी के अधिकारी मंथन करेंगे। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के साथ राइस मिलर्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अपनी समस्याएं बताई हैं।

धान की खरीदारी को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर कल देर शाम राज्यमंत्री जल शक्ति बलदेव सिंह औलख के नेतृत्व में राइस मिल संचालकों के दल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात में कई बिंदुओं पर सिलसिलेवार चर्चा हुई। लगभग 45 मिनट चली इस बैठक में राइस मिल संचालकों ने अपनी समस्याएं रखीं। मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी बिंदुओं पर गंभीरता के साथ विचार कर त्वरित कार्यवाही की जाए और एफसीआई पर भी ध्यान दिया जाए। बैठक में रामपुर से पुरुषोत्तम गोयल, डिबडिबा से मोहित कुमार और जितेंद्र कुमार शामिल रहे।

मुरादाबाद मंडल में नहीं खरीदा जा रहा हाइब्रीड धान
मुरादाबाद मंडल में किसानों से हाइब्रीड धान नहीं खरीदे जाने से बिचौलिये किसानों का हाइब्रीड धान औने-पौने दाम खरीद रहे हैं। राइस मिलर्स ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मंडल में हाइब्रीड धान की खरीद और ट्रांसपोर्टिंग की समस्या दूर कराए जाने की मांग की है।

राइस मिलर्स की मीटिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हो गई है। जिलाधिकारी के अलावा तमाम जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक कर राइस मिलर्स की समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि तत्परता से राइस मिलर्स की समस्याओं का समाधान कराएं। -बलदेव सिंह औलख, राज्यमंत्री उ.प्र. सरकार