झांसी: गरीब कल्याण मेला का होगा भव्य आयोजन, डीएम ने दिए ये निर्देश

झांसी। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेला के सफल आयोजन के लिए तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस दिन जनपद के समस्त आठ विकास खण्डों में कैंप लगाकर गरीबों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की …
झांसी। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेला के सफल आयोजन के लिए तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस दिन जनपद के समस्त आठ विकास खण्डों में कैंप लगाकर गरीबों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को उपलब्ध करायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विकास खंड में जन आरोग्य मेला,स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड वितरण तथा कोविड-19 टीकाकरण सभी प्रकार के ऋण वितरण, कृषि यंत्रों के वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, उज्जवला योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण,गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु संचालित योजना का लाभ पात्र बालिकाओं को दिए जाने तथा धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण आदि योजनाओं का कैंप लगाकर जन सामान्य को जागरूक एवं लाभान्वित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री शैलेष कुमार, उप जिलाधिकारी मोंठ श्रीमती सान्या छाबड़ा,मऊरानीपुर श्री अंकुर श्रीवास्तव,गरौठा श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह,टहरौली श्री राजकुमार,डीडीओ श्री सुनील कुमार,डीपीआरओ श्री जेआर गौतम सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।