बाराबंकी: बांसा चौराहे पर उपभोक्ताओं ने बिजलीकर्मियों को किया सम्मानित, जानें वजह…

बाराबंकी: बांसा चौराहे पर उपभोक्ताओं ने बिजलीकर्मियों को किया सम्मानित, जानें वजह…

बाराबंकी। जान हथेली पर लेकर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति करने में रात दिन मेहनत करने वाले बिजलीकर्मियों का बांसा चौराहे पर उपभोक्ताओं ने माला पहनाकर एंव अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। स्वागत समारोह में उपभोक्ताओं का आभार जताते हुए उपखण्ड अधिकारी इंजीनियर प्रेम प्रकाश पटेल ने कहा कि बिजलीकर्मियों के लिए यह बड़े सौभाग्य …

बाराबंकी। जान हथेली पर लेकर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति करने में रात दिन मेहनत करने वाले बिजलीकर्मियों का बांसा चौराहे पर उपभोक्ताओं ने माला पहनाकर एंव अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

स्वागत समारोह में उपभोक्ताओं का आभार जताते हुए उपखण्ड अधिकारी इंजीनियर प्रेम प्रकाश पटेल ने कहा कि बिजलीकर्मियों के लिए यह बड़े सौभाग्य की बात है कि उपभोक्ताओं द्वारा जो सम्मान मिला है क्योंकि अक्सर उपभोक्ता बिजलीकर्मियों से असंतुष्ट रहते हैं। एसडीओ इंजीनियर प्रेम प्रकाश पटेल ने कहा कि मेरी कोशिश रहती है कि क्षेत्र की बिजली रोस्टर के हिसाब से सुचारू रूप से आपूर्ति हो। हमारे कर्मचारी बिना किसी दबाव के जिस तरह से दिन रात सहयोग करते हैं वह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे उपभोक्ता ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि गत 16 सितम्बर को आए तूफान में क्षतिग्रस्त हुई विद्युत आपूर्ति को दूरूस्त करने में जिस तरह से मेहनत की है वह काफी सराहनीय है। ओमप्रकाश वर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

ताजा समाचार