बरेली: सड़क किनारे खतरा बनी निर्माण सामग्री को हटवाया

बरेली: सड़क किनारे खतरा बनी निर्माण सामग्री को हटवाया

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम टीम ने मंगलवार को अपर नगर आयुक्त श्यामलता आनंद के नेतृत्व में रोड किनारे से निर्माण सामग्री को हटाने की कार्रवाई की। ऐसी निर्माण सामग्री को जब्त किया गया, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ था। शासन ने जिम्मेदार विभागों को गड्ढा मुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। शहर …

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम टीम ने मंगलवार को अपर नगर आयुक्त श्यामलता आनंद के नेतृत्व में रोड किनारे से निर्माण सामग्री को हटाने की कार्रवाई की। ऐसी निर्माण सामग्री को जब्त किया गया, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ था।

शासन ने जिम्मेदार विभागों को गड्ढा मुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। शहर की ऐसी बहुत सी सड़कें हैं, जो जर्जर हो चुकी हैं। इन पर दोपहिया वाहन तो दूर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

अपर नगर आयुक्त श्यामलता आनंद के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने शहर के प्रमुख स्थानों पर जाकर ऐसी निर्माण सामग्री को हटाने, उनको जब्त करने की कार्रवाई की, जो मुसीबत खड़ी कर रहे थे। ठेकेदारों को भी हिदायत दी गई है कि वो निर्माणाधीन कामों में तेजी लाए। रोड किनारे निर्माण सामग्री को न फैलाएं। नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता, एक्सईएन, सहायक अभियंता, अवर अभियंता की टीम को भी निगरानी करने और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सड़क निर्माण के काम जल्द शुरू करने को भी कहा गया है।