पीलीभीत: अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, बरामद हुए चोरी के 28 एटीएम

पीलीभीत: अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, बरामद हुए चोरी के 28 एटीएम

बिलसंडा,अमृत विचार। पुलिस ने बैंक एटीएम के बाहर खड़े होकर ग्राहकों के एटीएम कोड देखकर उनके खाते से धनराशि गायब करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के 28 एटीएम साडे साढ़े सात हजार रुपयों की नकदी समेत दो तमंचे भी …

बिलसंडा,अमृत विचार। पुलिस ने बैंक एटीएम के बाहर खड़े होकर ग्राहकों के एटीएम कोड देखकर उनके खाते से धनराशि गायब करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के 28 एटीएम साडे साढ़े सात हजार रुपयों की नकदी समेत दो तमंचे भी बरामद किए हैं। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर तीनों को जेल भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर से बंडा बॉर्डर पर तीन व्यक्तियों के अपाचय बाइक के साथ से खड़े होने की सूचना मिली जो आपस में चोरी की मंत्रणा कर रहे थे। बताते हैं कि पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करके तीनों को दबोच लिया। पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में तीनों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 28 एटीएम एवं साडे साढ़े सात हजार रुपयों की नकदी के साथ ही दो तमंचे भी बरामद हुए।

पुलिस द्वारा पकड़े एक चोर ने रजत यादव पुत्र रमेश यादव निवासी मोहल्ला वर्कजई शाहजहांपुर बताया, जबकि दूसरे ने इरफान पुत्र मुन्ना खां निवासी पसेबड़ा थाना कर्बी जिला चित्रकूट बताया । तीसरे ने नदीम पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी हुंडाल खेल जिला शाहजहांपुर बताया । पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से जो एटीएम बरामद किए हैं। वह हाथरस, देवरिया, चौरीचौरा, हरदोई, कुशीनगर ,चित्रकूट, सतना मध्य प्रदेश ,महोली पंढरपुर दिल्ली, लखीमपुर एवं फतेहपुर के खाताधारकों के निकले।

पुलिस द्वारा कड़ाई से की गई पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पहले विभिन्न बैंकों के कुछ एटीएम इकट्ठा कर लिए। उसके बाद किसी भी एटीएम में जाकर खड़े हो जाते थे, और एटीएम से पैसे निकालने आने वाले लोगों के एटीएम कोड को एटीएम में खड़े हो कर देख लेते थे। इतना ही नहीं रुपए निकालले वाले व्यक्ति का एटीएम किस बैंक का होता है। किसी न किसी बहाने से चोरी किए एटीएम को उसके एटीएम से बदल देते थे। और उस एटीएम से रुपए आसानी से निकाल लेते थे।

बरामद हुए सभी एटीएम ऐसे ही इकट्ठे किए थे, पुलिस द्वारा की गई छानबीन में शाहाबाद हरदोई निवासी शबनम के एटीएम 2 महीने पहले 50 हजार रुपए निकाले, उदयवीर सिंह निवासी कैथूलिया थाना बीसलपुर के एटीएम से भी करीब 50 हजार, हरदोई निवासी आदेश के एटीएम से 7000 ,चित्रकूट निवासी राममुहूर्त के एटीएम से 10000 ,सतना जिले के तीरनेंद्र पांडे के एटीएम से 13 हजार रुपए निकलने की पुष्टि हुई है।

थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया किअन्य मामलों के बारे में भी छानबीन की जा रही है। इस गैंग का सरगना इरफान है, जो वर्तमान में शाहजहांपुर में एक होटल में रह रहा था। इरफान अपने सदस्यों के साथ मिलकर अपराध करवाता था। जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

पकड़े गए अभियुक्त रजत के कब्जे से 10 एटीएम 25 सो रुपए में एक देसी तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष उदय वीर सिंह ,वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील शर्मा,उपनिरीक्षक सदाकत अली, अमित कुमार ,आकाशदीप समित पुलिसकर्मी शामिल थे।