लखनऊ: कोरोना से मुक्ति की कामना व सादगी के साथ गणपति बप्पा को दी गई विदाई

लखनऊ: कोरोना से मुक्ति की कामना व सादगी के साथ गणपति बप्पा को दी गई विदाई

लखनऊ। राजधानी के झूलेलाल पार्क में भक्तों की ओर से अपने घरों में स्थापित गणेश प्रतिमा का अगले बरस तू जल्दी आना, गणपति बप्पा मोरिया…के जयघोष के साथ विसर्जन किया गया। साथ ही विघ्नहर्ता गणपति से प्रार्थना की गई कि कोरोना महामारी के प्रकोप से जल्द मुक्ति दिलाएं। बता दें कि कोरोना संक्रमण व सरकारी …

लखनऊ। राजधानी के झूलेलाल पार्क में भक्तों की ओर से अपने घरों में स्थापित गणेश प्रतिमा का अगले बरस तू जल्दी आना, गणपति बप्पा मोरिया…के जयघोष के साथ विसर्जन किया गया। साथ ही विघ्नहर्ता गणपति से प्रार्थना की गई कि कोरोना महामारी के प्रकोप से जल्द मुक्ति दिलाएं।

बता दें कि कोरोना संक्रमण व सरकारी आदेश के चलते इस बार गणेश चतुर्थी के उत्सव को लोगों ने सादगी के साथ अपने-अपने घरों में ही मनाया। गणपति को विदाई भी सादगी के साथ दी जा रही है। रविवार को विसर्जन के दौरान सीमित संख्या में भक्तों ने नाच गाने के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गणपति का विसर्जन किया।

इंदिरा नगर निवासी काजल सोनी ने बताया कि हम प्रतिवर्ष गणपति का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं और अपने घर में गणपति को पांच दिन स्थापित कर पूजा अर्चना करते हैं। साथ ही अपने सगे सम्बंधियों को भी अपने घरों में बुलाते हैं। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते हमने पूजन का कार्यक्रम तीन दिन तक ही रखा।

साथ ही पूजा-पाठ सादगी के साथ अपने परिवार के साथ ही किया। वहीं, लालबाग निवासी नितिन ने बताया कि गणपति उत्सव का हमें हर साल बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। हर बार यह उत्सव पूरे एक हफ्ते तक चलता है, लेकिन प्रदेश में फैल रही बीमारियों के चलते इस बार गणपति बप्पा को हमें जल्दी विदाई देनी पड़ी। सरकार की ओर से सख्त निर्देश के अनुसार इस बार लोगों ने गणपति के उत्सव को बड़ी ही शालीनता व सहजता के साथ मनाया। वैसे हर वर्ष इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता था। लेकिन बढ़ती बीमारी व कोराना के चलते इसका प्रभाव गणपति उत्सव पर देखने को मिला साथ ही विसर्जन के दौरान भी भीड़ बहुत ही कम मात्रा में दिखी।

ताजा समाचार

नई काशी को देखने के लिए हर श्रद्धालु है उतावला : वाराणसी में बोले सीएम योगी
महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी हर्षा रिछारिया पहुंची वृन्दावन, बोली -हिन्दू सनातनी युवा को जागृत करने के लिए शुरू होगी पदयात्रा 
बदायूं: दबंगों ने दो युवक पर किया जानलेवा हमला, बाइक में लगा दी आग
क्या यह एक और जुमला है... रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को लेकर राहुल गांधी ने सरकार से किया सवाल
बलरामपुर: उतरौला में धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का भंडाफोड, ATS ने दो को किया गिरफ्तार
यूपी के चौराहों और पार्क को मिलेगा नया लुक, इस जिले में कमिश्नर ने दिए अहम निर्देश