अक्षय कुमार की मां के निधन पर इन स्टार्स ने ट्वीट कर जताया शोक

अक्षय कुमार की मां के निधन पर इन स्टार्स ने ट्वीट कर जताया शोक

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस बात की जानकारी अक्षय ने सोशल मीडिया को जरिए फैंस तक पहुंचाई है। मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल के आईसीयू में अरुणा भाटिया को भर्ती करवाया गया था। बॉलीवुड के सभी कलाकारों ने अक्षय की मां को …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस बात की जानकारी अक्षय ने सोशल मीडिया को जरिए फैंस तक पहुंचाई है। मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल के आईसीयू में अरुणा भाटिया को भर्ती करवाया गया था। बॉलीवुड के सभी कलाकारों ने अक्षय की मां को याद करते हुए सोळ मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

खिलाड़ी कुमार के करीबी दोस्त अजय देवगन ने अक्षय की हिम्मत बढ़ाने के लिए ट्वीट करते हुए लिखा – प्रिय अक्की।  भारी दिल से आपकी मां के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा हूं। भगवान करे अरुणा जी की आत्मा को शांति मिले। आपको और परिवार को ये दुख सहने की ईश्वर शक्ति दे। ओम शांति।

इसके साथ ही अक्षय की हिम्मत बढ़ाने के लिए रकुलप्रीत ने भी ट्वीट कर लिखा- मैं आपके इस नुकसान के लिए बहुत दुखी हूं सर। आप और आपके परिवार को बहुत सारी ताकत भेज रही हूं। यकीन है कि आपकी मां अब एक बेहतर जगह में है । कृपया मजबूत रहो।

फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने भी अक्षय की मां के निधन पर दुःख जताते हुए ट्वीट किया और लिखा –  मेरी हार्दिक संवेदनाएं तुम्हारे और परिवार के लिए अक्षय।

अक्षय के साथ फिल्म एयरलिफ्ट में काम कर चुकीं एक्ट्रेस निम्रत कौर ने भी इस दुखद खबर पर शोक जताया। निम्रत ने ट्वीट किया – ‘ आपके गहरे नुकसान के लिए बहुत खेद है । इस गंभीर घड़ी में आप और पूरे परिवार के लिए गहरी संवेदना और मेरी हार्दिक प्रार्थनाएं । सतनाम वाहे गुरु। आपको बता दें, इसके इलावा कई कलाकारों ने अक्षय के मुश्किल समय में उनका साहस बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया को जरिए पोस्ट करके अपने दिल का भाव प्रकट किया।