बरेली: सेतु निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी के खाते से उड़ाए 65 हजार

बरेली: सेतु निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी के खाते से उड़ाए 65 हजार

बरेली, अमृत विचार। खाते से अचानक हजारों रुपये निकल जाने से सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी सदमे में आ गया और उसकी मौत हो गई। आरोपियों की तरफ से रुपये वापस न दिए जाने पर सेवानिवृत्त कर्मचारी के बेटे की तरफ से अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र …

बरेली, अमृत विचार। खाते से अचानक हजारों रुपये निकल जाने से सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी सदमे में आ गया और उसकी मौत हो गई। आरोपियों की तरफ से रुपये वापस न दिए जाने पर सेवानिवृत्त कर्मचारी के बेटे की तरफ से अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी रोड स्थित लीला-गौटिया निवासी अनूप कुमार मौर्य ने बताया कि उनके पिता बृज कुमार सिंह सेतु निगम में कर्मचारी थे। कुछ साल पहले वह सेवानिवृत्त हो गए थे। बताया उनके खाते से 19 जून को 65 हजार रुपये अचानक कट गए। किसी अन्य व्यक्ति को रुपये देने के बारे में जब पूछा गया तो बुजुर्ग ने इंकार कर दिया।

अनूप ने बताया कि उन्होंने बैंक जाकर निकाली गई रकम जिस खाते में पहुंची उसका पता लगाया तो पता चला कि वह खाता दिल्ली के नेहरू प्लेस में स्थित एक्सिस बैंक में संचालित था। उन्होंने आरोपी के बैंक खाते को शिकायत कर होल्ड करवा दिया। जिसके बाद आरोपी के दोस्त का फोन उनके पास पहुंचा और रुपये वापस करने की बात कही गई। जिसके बाद पिछले एक माह से अभी तक पीड़ित के रुपये वापस नहीं किए गए।

व्यवसायी का कहना है कि रुपये निकलने के सदमे से ही उनके पिता की 3 अगस्त की मौत हो गई। व्यापारी ने अज्ञात बैंक खाता धारक के खिलाफ अधिकारियों से शिकायत की। जिसके बाद प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने जांच में सुभाषनगर के तिलक कॉलोनी निवासी धीरज व फतेहगंज पश्चिमी निवासी अंशुल गंगवार के नाम शामिल किए हैं।