फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल बुखार का कहर, केंद्र की टीम ने किया डोर-टू-डोर सर्वे

फिरोजाबाद। जिले में डेंगू का असर काफी बढ़ता जा रहा है। इससे बच्चों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इन सबके बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की पांच सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को घर-घर जाकर निरीक्षण किया। इसी के साथ टीम ने लोगों को इस बुखार का प्रसार रोकने को लेकर कई उपायों के …
फिरोजाबाद। जिले में डेंगू का असर काफी बढ़ता जा रहा है। इससे बच्चों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इन सबके बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की पांच सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को घर-घर जाकर निरीक्षण किया। इसी के साथ टीम ने लोगों को इस बुखार का प्रसार रोकने को लेकर कई उपायों के बारे में बताया। टीम ने जिले में डोर-टू-डोर निरीक्षण करने के बाद जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि जब भी किसी राज्य में महामारी होती है तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम राज्य का दौरा करती है। इसलिए पांच डाक्टरों की टीम आई है। इसके साथ ही जांच के बाद टीम ने महामारी को रोकने के बारे में सुझाव देगी। ये टीम पिछले पांच दिनों से यहां काम कर रही है।
पानी और गंदगी में मिले मच्छर
डोर-टू-डोर निरीक्षण के बाद लखनऊ के कीट विज्ञानी डॉ. सुदेश कुमार ने कहा कि हमने पूरा सर्वे किया है और पानी और गंदगी में मच्छर मिले हैं। इसलिए जिलाधिकारी ने लोगों को अपने कूलर में पानी अगले एक महीने तक नहीं भरने की सलाह दी है। टीम ने यहां काफी सैंपल इकट्ठे किए हैं, जिनमें लार्वा भी मिले हैं। इसलिए लोगों को सचेत किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा साफ-सफाई रखें और गंदगी न फैलाएं।
बड़ी संख्या में मिला डेंगू का लार्वा
टीम का नेतृत्व कर रहे स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अवघेश यादव ने कहा कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की पांच सदस्यीय टीम निरीक्षण किया था। यहां बड़ी संख्या में डेंगू मच्छर के लार्वा पाए गए। ये टीम 30 अगस्त को लखनऊ से फिरोजाबाद पहुंची थी।
वहीं, अवधेश यादव ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार यह टीम लखनऊ से राज्य स्तर पर भेजी गई है। टीम 30 अगस्त को पहुंची थी। यहां जिले में गंभीर बीमारी के कारण बच्चों के बीमार होने की दर ज्यादा है।