मुरादाबाद: बाइक ही नहीं अब महंगी साइकिलें भी चोरों के निशाने पर

मुरादाबाद,अमृत विचार। हाईटेक हो रहे वक्त पर लगता है चोर अब पुराने दौर की ओर जा रहे हैं। कभी हाईस्पीड बाइक चोरी करने वाले चोरों की नजर अब महंगी साइकिलों पर टिकी हुई है। कहने को तो यह साइकिल हैं लेकिन इनकी कीमत 10 से 15 हजार रुपए तक हैं। इनको चोरी करने के बाद …
मुरादाबाद,अमृत विचार। हाईटेक हो रहे वक्त पर लगता है चोर अब पुराने दौर की ओर जा रहे हैं। कभी हाईस्पीड बाइक चोरी करने वाले चोरों की नजर अब महंगी साइकिलों पर टिकी हुई है। कहने को तो यह साइकिल हैं लेकिन इनकी कीमत 10 से 15 हजार रुपए तक हैं। इनको चोरी करने के बाद रिपोर्ट दर्ज हो भी गई तो नंबर प्लेट न होने के कारण पकड़े जाने का कोई डर भी नहीं हैं। लिहाजा चोर ऐसी साइकिलों पर हाथ साफ कर रहे हैं। घरों के बाहर से लेकर कोठियों के अंदर तक खड़ी ऐसी साइकिलें चोरी हो रही हैं।
मझोला में फिर से साइकिल चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। कार व बाइक को छोड़कर चोर केवल इन साइकिलों उड़ा ले रहे हैं। मझोला थाना क्षेत्र में सक्रिय इस गिरोह के सदस्य दस से अधिक साइकिल चोरी कर चुके हैं। कुछ घटनाएं सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी हैं। इस मामले में पीड़ितों ने मझोला थाने में जानकारी भी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पिछले कुछ समय से मझोला थाना क्षेत्र में चोरों का एक नया गैंग सक्रिय हुआ है। गिरोह के सदस्य मानसरोवर व बुद्धि विहार कालोनी व उनके आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय हैं। इस बार वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने बाइक व कार से दूरी बना रखी है। इन वाहन चोरों के निशाने पर हैं महंगी साइकिलें, पिछले कुछ दिनों में ऐसी ही साइकिल चोरी हो रही हैं। घरों के बाहर से लेकर कोठियों के अंदर तक खड़ी इन साइकिलों को चोर लेकर फरार हो रहे हैं।
मझोला थाना क्षेत्र है चोरों के निशाने पर
कुछ दिनों पहले कोचिंग आए एक छात्र की साइकिल चोरी हो गई थी। छात्र कोचिंग सेंटर के बाहर साइकिल खड़ी करके अंदर चला गया, वापस आया तो साइकिल गायब थी। एक कोठी के अंदर खड़ी साइकिल पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। कोठी का दरवाजा खोलकर अंदर घुसा चोर साइकिल लेकर फरार हो गया। जबकि पास में ही खड़ी स्कूटी को उसने हाथ भी नहीं लगाया।
मानसरोवर कालोनी में भी घर के बाहर खड़ी साइकिल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। यह घटना पास के एक घर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। छात्र जब बाहर निकला तो साइकिल गायब देख आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। बाद में सीसीटीवी चेक करने पर असलियत खुली। बताते चलें कि इससे पहले भी चोर लाइनपार माता का मंदिर और जयंतीपुर समेत कुछ अन्य इलाकों से भी साइकिल चोरी कर चुके हैं। पीड़ितों की मानें तो साइकिल की कीमत 10 से 15 हजार रुपए तक थी। पीड़ितों का दावा है कि इस मामले में संबंधित चौकी पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
फिलहाल सिविल लाइंस का चार्ज संभालने के बाद ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। फिर भी वह अपने स्तर पर गैंग को तलाश करवाने का प्रयास करेंगी। इंदू सिद्धार्थ, सीओ सिविल लाइंस