बरेली: नगर निगम की जमीन पर पार्किंग संचालित कर वसूली का खेल पकड़ा

बरेली: नगर निगम की जमीन पर पार्किंग संचालित कर वसूली का खेल पकड़ा

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की जमीन पर कई जगहों पर अवैध पार्किंग चलाकर वसूली का खेल पकड़ा गया है। पार्किंग संचालक वाहन स्वामियों से फर्जी रसीद बनाकर शुल्क की वसूली कर रहे थे। इसमें फिनिक्स मॉल सहित कई अस्पतालों के बाहर संचालित हो रही अवैध पार्किंग पर छापा मारकर कार्रवाई की गई है। टीम ने …

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की जमीन पर कई जगहों पर अवैध पार्किंग चलाकर वसूली का खेल पकड़ा गया है। पार्किंग संचालक वाहन स्वामियों से फर्जी रसीद बनाकर शुल्क की वसूली कर रहे थे। इसमें फिनिक्स मॉल सहित कई अस्पतालों के बाहर संचालित हो रही अवैध पार्किंग पर छापा मारकर कार्रवाई की गई है। टीम ने अवैध पार्किंग संचालकों को अभी चेतावनी देकर छोड़ दिया लेकिन दोबारा ऐसे मामले पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

शहर में बड़ी संख्या में नगर निगम की जमीन पर अवैध पार्किंग का संचालन हो रहा है। ये पार्किंग संचालक वाहन चालकों से जमकर वसूली कर अवैध कमाई कर रहे हैं। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने ऐसी कई अवैध पार्किंग पर छापामार कार्रवाई की। पीलीभीत बाईपास पर फिनिक्स मॉल के पास तीन अवैध पार्किंग का संचालन होता मिला। यहां एक व्यक्ति बकायदा वाहनों की रसीद काटकर वसूली कर रहा था। जबकि यह जमीन नगर निगम के स्वामित्व में है।

इसी तरह लाइफ लाइन हॉस्पिटल के बाहर भी अवैध पार्किंग का संचालन होता मिला। यह जमीन नगर निगम की है लेकिन पार्किंग संचालक निगम से ठेका लिए बगैर ही यहां नगर निगम की जमीन पर गेट लगाकर वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। नगर निगम की टीम ने अवैध तौर से लगाए गए गेट तो उखाड़ फेंका। इसी तरह मेडिसिटी हॉस्पिटल के पास, सांईं सुखदा अस्पताल, आकाश टॉवर, पटेल अस्पताल के पास भी नगर निगम की जमीन पर अवैध तौर से वाहनों का स्टैंड मिला।

नगर निगम की टीम ने इन्हें हटा दिया। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद के पास कई जगहों से अवैध स्टैंड के संचालित होने और वसूली की शिकायतें आ रही थी। अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार के निर्देश के बाद जयपाल सिंह पटेल ने नगर निगम के प्रवर्तन दल के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध स्टैंडों का संचालन बंद करा दिया। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी ललतेश सक्सेना का कहना है कि शहर में कई जगहों पर अवैध पार्किंग की शिकायतें मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। नगर निगम की जमीन पर बगैर अनुमति पार्किंग चलाना गैरकानूनी है।

ताजा समाचार

IPL 2025 : क्यूरेटर पर बरसे LSG मेंटोर जाहिर खान, हार के बाद बोले - ऐसा लग रहा था पंजाब वालो ने पिच बनाई 
दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेल प्रशासन ने लिया फैसला, यह दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, इस स्टेशन से चढ़ सकेंगे यात्री
बदायूं: वक्फ संशोधन बिल पर सांसद का विरोध, बोले- मुस्लिमों को पीछे धकेलने की कोशिश
Bareilly: मोबाइल की वजह से बच्चे हो रहे ऑटिज्म का शिकार, हर महीने मिल रहे 40 से 50 केस
कानपुर में शादी का झांसा देकर युवती की लूटता रहा अस्मत, दबाव बनाने पर मारपीट की, पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा
पीलीभीत में गेहूं खरीद का खाता खुला, 10 केंद्रों पर 36 मीट्रिक टन गेहूं की आवक