बरेली: दुष्कर्म के आरोपी बना रहे दबाव, एसएसपी से मांगी मदद

बरेली, अमृत विचार। दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी न होने से आरोपियों के हौसले बढ़ गए हैं। पीड़िता व उसके परिजनों पर आरोपियों ने फैसले का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। महिला ने हत्या की आशंका जताते हुए मंगलवार को एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। बहेड़ी …
बरेली, अमृत विचार। दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी न होने से आरोपियों के हौसले बढ़ गए हैं। पीड़िता व उसके परिजनों पर आरोपियों ने फैसले का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। महिला ने हत्या की आशंका जताते हुए मंगलवार को एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।
बहेड़ी थानाक्षेत्र की रहने वाली महिला ने 21 जुलाई को पुलिस से अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत करते हुए जेठ व परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं बहेड़ी पुलिस की लेटलटीफी के बाद अधिकारियों के हस्तक्षेप पर 13 अगस्त को चार आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसके बाद महिला मायके में रहने लगी।
महिला का आरोप है कि बहेड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। सभी आरोपी पीड़िता व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फैसला करने का दबाव बना रहे हैं। नामजदों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे पीड़िता को गांव से पकड़कर ले जाकर बाहर छोड़ दिए हैं।