बरेली: चिकन लेने के बाद रुपये के लेनदेन पर विक्रेता पर हमला, घायल

बरेली: चिकन लेने के बाद रुपये के लेनदेन पर विक्रेता पर हमला, घायल

बरेली, अमृत विचार। चिकन लेने के बाद रुपयों के लेनदेन को लेकर दबंगों ने दुकानदार पर धारदार चीज से हमला कर दिया। हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बानखाना स्थित चौधरी तालाब में वजीरुद्दीन की चिकन शॉप है। सोमवार …

बरेली, अमृत विचार। चिकन लेने के बाद रुपयों के लेनदेन को लेकर दबंगों ने दुकानदार पर धारदार चीज से हमला कर दिया। हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बानखाना स्थित चौधरी तालाब में वजीरुद्दीन की चिकन शॉप है। सोमवार रात करीब 10:30 बजे पड़ोस के ही रहने वाला व्यक्ति दुकान पर चिकन खरीदने आया।

इस दौरान विक्रेता के साथ रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों में बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर पड़ोसी ने करीब 10-15 पहचान वालों को बुला लिया और झगड़ा शुरू कर दिया। आरोपी पक्ष के सभी लोग हमलावर हो गए और धारदार हथियार से वजीरुद्दीन पर हमला कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को भगाया। घायल की बायीं आंख, माथे व गाल पर गहरे घाव आए हैं। घायल वजीरुद्दीन का कहना है कि जब से उन्होंने सत्ताधारी पार्टी का रुख किया है, तभी से आरोपी उनसे रंजिश मान रहे हैं। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ प्रेमनगर थाने में शिकायत की है।