अमरोहा: आम के हरे पेड़ों पर माफिया ने चलाई कुल्हाड़ी, जांच में जुटी राजस्व विभाग की टीम

अमरोहा: आम के हरे पेड़ों पर माफिया ने चलाई कुल्हाड़ी, जांच में जुटी राजस्व विभाग की टीम

अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार। माफिया ने बाग में आम के हरे पेड़ों की शाखाओं और टहनियों पर कुल्हाड़ी चला दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची लेकिन बाद में वापस आ गई। एसडीएम ने राजस्व टीम को जांच के लिए भेजा है। गुरुवार को सोहरका मार्ग स्थित चामुंडा मंदिर से आगे इन माफिया ने आम के हरे-भरे …

अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार। माफिया ने बाग में आम के हरे पेड़ों की शाखाओं और टहनियों पर कुल्हाड़ी चला दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची लेकिन बाद में वापस आ गई। एसडीएम ने राजस्व टीम को जांच के लिए भेजा है।

गुरुवार को सोहरका मार्ग स्थित चामुंडा मंदिर से आगे इन माफिया ने आम के हरे-भरे बागों की शाखाओं और टहिनयों को कटवाना शुरू कर दिया। हसनपुर क्षेत्र में माफिया आम के हरे-भरे बागों को काट कर प्लाटिंग कर लाखों के वारे-न्यारे कर रहे हैं। आम के बागों को काटे जाने माफिया ने अब नया तरीका खोज निकाला है। पहले वह आम के निचले हिस्सों के मोटी-मोटी शाखाओं को कटवा देते हैं।

उसके बाद वह विभागीय अधिकारियों से सांठगांठ कर रातों-रात बागों का सफाया कर देते हैं। कुछ स्थानों पर तो माफिया पेड़ों की जड़ में दवाई डाल कर सुखा देते हैं। माफिया इतने शातिर हैं कि महिलाओं व बच्चों से आम के हरे पेड़ों के नीचे तनों को कटवा लेते हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन वह वहां से वापस लौट आयी। उसके बाद जैसे यह सूचना एसडीएम संजय बंसल को मिली तो उन्होंने राजस्व टीम को इस मामले की जांच करने के लिए भेज दिया।

कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि आम के पेड़ काटे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची थी। आम के पेड़ों की टहनियां कटी हुई थी वन विभाग को सूचना दे दी गई है।