गदरपुर: चोरों ने घर से हजारों की नगदी और सामान किया पार

गदरपुर, अमृत विचार। अज्ञात चोरों ने रात घर में घुसकर हजारों रुपए की नगदी और मोबाइल पार कर दिया। गृहस्वामी ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। ग्राम मजराशीला निवासी नासिर पुत्र अमीर हुसैन ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि रविवार की रात्रि को करीब दो बजे की घटना …
गदरपुर, अमृत विचार। अज्ञात चोरों ने रात घर में घुसकर हजारों रुपए की नगदी और मोबाइल पार कर दिया। गृहस्वामी ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम मजराशीला निवासी नासिर पुत्र अमीर हुसैन ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि रविवार की रात्रि को करीब दो बजे की घटना है। वह अपने घर में सो रहा था कि अज्ञात चोरों ने घर में रखे 40 हजार रुपए, एक मोबाइल सैमसंग, कार की चाबी, बाइक की चाबी व दो कपड़ों की थैली चोरी कर ले गए।
तहरीर में बताया कि जब वह सुबह उठा तो देखा कि उक्त सामान नहीं था। जिससे उसके होश उड़ गए। तहरीर में कहा गया कि उसके द्वारा आस-पास काफी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चला। तहरीर में उसने पता लगाने की मांग की है।