धार्मिक कार्यक्रम में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, 7 गिरफ्तार

उज्जैन (मध्य प्रदेश)। जिले के एक मोहल्ले में कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद सहित राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को बताया, ”इस सिलसिले में कल देर रात से अब तक हमने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। …
उज्जैन (मध्य प्रदेश)। जिले के एक मोहल्ले में कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद सहित राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को बताया, ”इस सिलसिले में कल देर रात से अब तक हमने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि भादवि की विभिन्न धाराओं में दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।”
उन्होंने बताया कि मुहर्रम के मौके पर बृहस्पतिवार की रात गीता कॉलोनी में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में करीब दस लोगों ने कथित रूप से तीन बार पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया। सत्येंद्र शुक्ला ने कहा कि मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने इस घटना पर कार्रवाई की। यह पूछने पर कि क्या कोविड कारण जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक जुलूस पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध मे यह नारेबाजी की गई है, एसपी ने कहा, ”नहीं, ऐसा नहीं था।”
उन्होंने कहा, ”हमने कार्यक्रम आयोजकों से पहले ही बात कर ली थी। वे सभी मुहर्रम के मौके पर जुलूस नहीं निकालने पर सहमत थे।” उन्होंने कहा कि कारणों की जांच की जा रही है। शहर के जीवाजीगंज थाने के प्रवक्ता ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 (ए) (देशद्रोह), 153 (दंगे के लिए उकसाने हेतु) और धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा) में मामला दर्ज किया गया है।