रामपुर: दो नर्सिंग होम संचालकों में मरीज भर्ती को लेकर चली गोलियां और फिर…

स्वार (रामपुर), अमृत विचार। रामपुर-बाजपुर मार्ग पर दो नर्सिंग होम संचालकों के बीच मरीज की भर्ती को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। दोनों पक्षों में फायरिंग की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने छापा मारकर दोनों पक्षों के लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया है। …
स्वार (रामपुर), अमृत विचार। रामपुर-बाजपुर मार्ग पर दो नर्सिंग होम संचालकों के बीच मरीज की भर्ती को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। दोनों पक्षों में फायरिंग की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने छापा मारकर दोनों पक्षों के लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों में तनातनी का माहौल व्याप्त है।
सोमवार को स्वार-रामपुर मार्ग स्थित दो नर्सिंग होम संचालकों के बीच मरीज की भर्ती को लेकर विवाद हो गया। जिस पर एक नर्सिंग होम संचालक ने नर्सिंग होम में घुसकर नर्स से छेड़छाड़ करने की तहरीर पुलिस को दी थी। जिसको लेकर दोनों पक्षों के लोगों में तनाव का माहौल बन गया था। मंगलवार को बिलासपुर तिराहे पर दोनों नर्सिंग संचालकों के लोग आमने-सामने आ गए। गाली गलौच के साथ ही मामला गर्मा गया। इस दौरान पुलिस को दोनों पक्षों के बीच फायरिंग होने की सूचना मिली, तो पुलिस में हड़कंप मच गया।
कोतवाल आरएस बघेल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिससे दोनों पक्षों के लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने पीछाकर दोनों पक्षों के एक नर्सिंग होम संचालक सहित 10 लोगों को हिरासत में ले लिया, कोतवाली ले आई। दोनों पक्षों में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि मरीज की भर्ती को लेकर दोनों नर्सिंग होम संचालकों के बीच मनमुटाव हो गया था। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है।