बरेली: पात्रता के बाद भी नहीं आवंटित हो रहे आयुष्मान कार्ड

बरेली: पात्रता के बाद भी नहीं आवंटित हो रहे आयुष्मान कार्ड

बरेली, अमृत विचार। कोरोना महामारी का असर आयुष्मान के पात्र परिवारों पर भी पड़ रहा है। पांच माह पहले अभियान चलाकर जिले में करीब 50 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे। लेकिन अब तक 38 हजार से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड नहीं मिल सका है। ऐसे में पात्र होने के बाद भी …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना महामारी का असर आयुष्मान के पात्र परिवारों पर भी पड़ रहा है। पांच माह पहले अभियान चलाकर जिले में करीब 50 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे। लेकिन अब तक 38 हजार से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड नहीं मिल सका है। ऐसे में पात्र होने के बाद भी आयुष्मान के इलाज से वंचित हो रहे हैं।

जिले में मार्च में आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया गया था। जनसेवा केंद्रों की मदद से गांवों में शिविर लगाकर करीब 50 हजार पात्र परिवारों का सत्यापन किया गया था। उनके पीवीसी आयुष्मान कार्ड छपकर आने थे। कोरोना महामारी के दौरान फैक्ट्रियां बंद होने के चलते पीवीसी कार्ड छपने का काम प्रभावित हुआ। इसके चलते महज 12 हजार आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों तक पहुंचे। शेष 38 हजार पात्रों के आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं मिल सके हैं।

केंद्र संचालक मौके पर करेगा सत्यापन
अभियान चलाकर जनसेवा केंद्रों ने जिन पात्रों का सत्यापन किया था, उनके आयुष्मान कार्ड घर-घर जाकर बांटना बड़ी चुनौती है। प्रक्रिया के तहत पीवीसी आयुष्मान कार्ड जनसेवा केंद्रों पर भेजे जाएंगे। केंद्र संचालक इसे गांवों में पात्रों को देकर मौके पर ही सत्यापन करेगा। इसके लिए जनसेवा केंद्र के खाते में प्रति कार्ड 14 रुपये आएंगे।

इस बार बने महज 15 हजार आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड नहीं मिलने का असर इस बार के अभियान पर पड़ रहा है। पिछले अभियान में जहां 50 हजार लोगों का कार्ड बना था। वहीं इस बार बमुश्किल 15 हजार लोगों का ही कार्ड बन पाया है। गांवों में टीम जाने पर पात्र लोग आयुष्मान कार्ड नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं।

जल्द मिलेंगे आयुष्मान कार्ड
पात्र परिवारों को जल्द ही आयुष्मान के पीवीसी कार्ड बांटे जाएंगे। अधिक से अधिक पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिन लोगों का सत्यापन हो गया है, कार्ड नहीं मिलने की दशा में वह योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए लाभार्थियों को अस्पताल के आयुष्मान मित्र की सहायता लेनी होगी। -डा. अशोक कुमार, नोडल अधिकारी

यह भी पढ़ें-

बरेली: कारगिल विजय युद्ध के बहादुर सिपाहियों का किया सम्मान

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा