ओलम्पिक में पदक जीत किया देश का नाम रोशन, अब विजेताओं के नाम से जानें जाएंगे उनके गांव के स्कूल

चंडीगढ़। टोक्यो में ओलम्पिक खेल में 41 साल बाद पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली भारतीय हॉकी टीम को बधाई देते हुए लोक निर्माण एवं स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा है कि ओलंपिक में नाम कमाने वाली टीम के पंजाबी खिलाड़ियों के गांवों तथा शहरों को जाने वाली सड़कों और …
चंडीगढ़। टोक्यो में ओलम्पिक खेल में 41 साल बाद पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली भारतीय हॉकी टीम को बधाई देते हुए लोक निर्माण एवं स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा है कि ओलंपिक में नाम कमाने वाली टीम के पंजाबी खिलाड़ियों के गांवों तथा शहरों को जाने वाली सड़कों और इनके गांवों के स्कूलों के नाम उनको समर्पित किये जाएंगे।
सिंगला ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद दोनों विभागों, लोक निर्माण और स्कूल शिक्षा, को इस पर काम करने के लिए कहा गया है।
खिलाड़ियों के रहने के स्थान की ओर जाने वाली सड़क और उनके इलाके के स्कूल का नाम सम्बन्धित ओलम्पिक पदक विजेता खिलाड़ी को समर्पित किया जायेगा। इस फ़ैसले को ज़मीनी स्तर पर लागू करने के लिए विभागों को हिदायत दे दी गई है। इन खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है और इससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी।