बरेली: बेबस मां के आखिरी शब्द ‘ बेटा मुझे चारपाई पर लिटा दे’

बरेली, अमृत विचार। सिल से सिर कुचलकर मां की हत्या करने वाला शराबी बेटा परिवार व इलाके के दूसरे लोगों के लिए परेशानी का भी सबब बना हुआ था। कुछ साल पहले उसका भाई भी घर छोड़कर चला गया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। वहीं आरोपी ने अपनी बहनों को भी नहीं …
बरेली, अमृत विचार। सिल से सिर कुचलकर मां की हत्या करने वाला शराबी बेटा परिवार व इलाके के दूसरे लोगों के लिए परेशानी का भी सबब बना हुआ था। कुछ साल पहले उसका भाई भी घर छोड़कर चला गया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। वहीं आरोपी ने अपनी बहनों को भी नहीं बख्शा था। जब उसने मां का सिल से सिर कुलच दिया था तो घायल मां ने आखिरी वक्त उससे कहा था कि बेटा मुझे चारपाई पर लिटा दे। उसके बाद मां की मौत को गई। मां की हत्या के बाद, बहन की ओर से हत्यारोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
सुभाषनगर के करेली की रहने वाली सुखदेई(70) की उसके बेटे संजीव ने रविवार की देर रात सिल से कुचलकर हत्या कर दी। सुखदेई पिछले कई सालों से अपाहिज थीं। उनका आधा शरीर काम नहीं करता था। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया था कि रात के करीब 11 बजे जब वह घर पहुंचा तब तक खाना नहीं बना था।
जिसकी वजह से उसे गुस्सा आ गया और उसने मां के सिर पर सिल से 3-4 वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई। संजीव की बहन उर्मिला की तरफ से सुभाष नगर थाने में तहरीर दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है । पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि उसने मां के सिर पर सिल से कई बार किए। जिसकी वजह से सुखदेई के सिर का पिछला हिस्सा भी अंदर की तरफ धंस गया था।
बताया कि मां के मरने के बाद भी उसे कुछ भी पता नहीं चला। मरने से पहले सुखदेई ने अपने हत्यारे बेटे से चारपाई पर लिटाने के लिए कहा। चारपाई पर लेटने के बाद युवक ने देखा तो उसकी मां के हाथ-पैर ठंडे पड़ गए थे । जिसके बाद वह पड़ोस में रहने वाले अपने चाचा ओमप्रकाश को बुलाकर लाया। आरोपी के चाचा ने जब रोशनी की तो सुखदेई खून से लहूलुहान थी और उसकी सांसे रुक चुकी थीं।
शराब पीकर बड़े भाई और बहनों से करता था मारपीट
अपाहिज मां की हत्या करने वाला संजीव शराब का आदी था। बताया कि वह फर्नीचर पॉलिश का काम जानता था और वही काम करके खुद का व घर का खर्चा चलाता था। करीब आठ साल पहले उसका एक और बड़ा भाई घर छोड़कर चला गया था । जिसकी बाद में डूबने से मौत हो गई थी। वजह पता करने पर पता चला कि संजीव अपने बड़े भाई के साथ भी शराब पीकर मारपीट और गाली-गलौज करता था।
साथ ही हत्यारोपी की तीन बड़ी बहनें हैं जिनकी शादी भी हो चुकी है। उन्हें भी वह नहीं बख्शता था। वहीं चार दिन पहले कैंट स्थित नकटिया में रहने वाली संजीव की बहन उर्मिला पत्नी हजारीलाल अपनी मां से मिलने घर गई थी। जहां युवक ने उसकी पिटाई की और घर से निकाल दिया था। बहन की दी तहरीर के आधार पर ही सुभाषनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
बरेली: होटल, घर, मैदान और छतों पर सजे जुए की फड़, पुलिस ने मूंदी आंखें