बरेली: 16 अगस्त से खोले जाएंगे माध्यमिक विद्यालय छात्र बोले इस फैसले से हुई खुशी

बरेली: 16 अगस्त से खोले जाएंगे माध्यमिक विद्यालय छात्र बोले इस फैसले से हुई खुशी

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद माध्यमिक विद्यालय के खोलने के निर्देश जारी होने के बाद जिले के छात्रों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। छात्र कई महीने से ऑनलाइन पढ़ाई ही कर पा रहे थे। सभी विद्यालय को चार-चार घंटे की दो शिफ्ट में खोला जाएगा। उसके बाद अन्य स्कूलों …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद माध्यमिक विद्यालय के खोलने के निर्देश जारी होने के बाद जिले के छात्रों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। छात्र कई महीने से ऑनलाइन पढ़ाई ही कर पा रहे थे। सभी विद्यालय को चार-चार घंटे की दो शिफ्ट में खोला जाएगा। उसके बाद अन्य स्कूलों को खोला जाएगा। महाविद्यालयों में भी एक महीने बाद कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

छात्र बोले अच्छा फैसला

स्कूल को खोलने का सरकार ने जो फैसला किया है उससे मुझे बहुत खुशी हो रही है। ऑनलाइन क्लास में इतना अच्छा समझ में नहीं आता है जितना स्कूल में शिक्षक सामने पढ़ाई करने में आता है। -राघव त्रिपाठी, बीबीएल स्कूल का छात्र

स्कूल के खुलने का हम और हमारे साथी कई दिनों से इंतज़ार कर रहे थे। ऑनलाइन पढ़ाई से हमारी आंखों और सिर में दर्द होने लगता है। इसलिए सरकार ने स्कूल खोलने का अच्छा फैसला किया है। -अविरल द्विवेदी, जीपीएम स्कूल

ऑनलाइन क्लास में चीजें सही तरह से समझ में नहीं आ रहीं थी। शिक्षक जो क्लास में सामने आकर पढ़ाता है तो हर एक चीज समझ में आती है। 16 अगस्त को स्कूल खोले जाने से मैं खुश हूं। -रितिका चन्द, कक्षा 11 विद्या भवन स्कूल

अभिभावक बोले स्कूल तो खोलना पढ़ेगा

सरकार का जो फैसला है वह शिक्षा के पक्ष में है। घर बैठ कर पढ़ाई करना छात्र-छात्राओं को फलदायक साबित नहीं हो रहा है। कोरोना प्रदेश में नियंत्रिण में है इसलिए स्कूल शुरू किए जाने का फैसला सही है। -अंकुर सक्सेना, प्रदेशाध्यक्ष अभिभावक संघ

मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल खोलने का फैसला सही समय पर लिया गया है। इससे बच्चे स्कूल में जाकर शिक्षा ग्रहण करेगें। स्कूल खुलने से ही बच्चों को विकास संभव है। ऑनलाइन शिक्षा से बच्चों में चिड़पड़ान बढ़ रहा है। -रामकृष्ण शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष, बेसिक शिक्षा कल्याण समिति

ऑनलाइन कक्षाओं से बच्चे मोबाइल पर निर्भर हो गए थे। दिन भर अपने पास मोबाइल रखते थे। स्कूल खोलने से बच्चों की मोबाइल से निर्भरता खत्म होगी। तीसरी लहर का खतरा तो है, लेकिन स्कूल भी खोले जाने जरूरी हैं। -दीपक, अभिभावक

सरकार की ओर से जो गाइड लाइन तय की गई उसी के अनुसार स्कूल को खोला जाएगा । स्कूल में शिक्षकों की निगरानी में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं। जिससे अनुशासन के साथ छात्र-छात्राएं स्कूल में आकर अच्छी तरह से पढ़ाई कर सकेंगें। -योहान कुवंर प्रधानाचार्य, विद्याभवन पब्लिक स्कूल

बरेली: 45 हजार जांच के सापेक्ष जिले में अब तक महज 7 संक्रमित