अमित शाह बोले-हिमाचल में नया रिवाज…एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा, कांग्रेसियों को आग लगाए बगैर चैन नहीं आता
शिमला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। अमित शाह ने सिरमौर में 12 नवंबर 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी हिमाचल प्रदेश के कैंपेन और चुनावी गीत हिमाचल की पुकार फिर भाजपा की …
शिमला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। अमित शाह ने सिरमौर में 12 नवंबर 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी हिमाचल प्रदेश के कैंपेन और चुनावी गीत हिमाचल की पुकार फिर भाजपा की सरकार का शुभारंभ किया।
सिरमौर के सतौन में हाटी आभार रैली को संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निर्णय करके यहां के हाटी समुदाय को 55 वर्ष के संघर्ष को एक झटके में समाप्त कर दिया। मोदी जी आपकी तकलीफ समझते हैं, क्योंकि सालों तक यहां संगठन का काम किया है। वो हमेशा कहते हैं हिमाचल मेरा है, क्योंकि उनका हिमाचल वासियों से लगाव है। यहां पर एक ओर भाई जनजातीय है और दूसरी ओर जनजातीय नहीं है ये किस प्रकार का न्याय है और 55 साल से ये अन्याय चल रहा है, कोई सरकारों ने नहीं सुनीं लेकिन मोदी जी की दृष्टि पड़ गई और आप सभी को जनजातीय का दर्जा दिया गया।
Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri @AmitShah addresses a public meeting in Sirmaur, Himachal Pradesh. #हिमाचल_में_फिर_भाजपा https://t.co/DXChccmgdN
— BJP (@BJP4India) October 15, 2022
अमित शाह ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को, संविधान से धारा 370 को उखाड़ कर फेक दिया और हमारा कश्मीर आज भारत माता का मुकुट मणि बनकर पूरे विश्व के सामने है। अटल जी इस देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान पर छोड़ कर गए थे, 10 साल कांग्रेस की सरकार रही, देश की अर्थव्यवस्था 11वें से 10वें नंबर पर नहीं आई, आपने दो बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बना दिया, 8 साल में ही भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंच गई। मुझे एक बात बताइए, परिवारवाद से देश को मुक्ति देनी चाहिए या नहीं देनी चाहिए। मोदी जी ने राजनीति से परिवारवाद खत्म करने का काम किया है।
अमित शाह ने कहा कि मैंने हिमाचल के के मिजाज को जाना है, यहां दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। ये डबल इंजन सरकार जो है, इसे हमने देखा है और समझा है और इसके फायदे देखे हैं। दिन लद गए हरी टोपी और लाल टोपी, ऊपर का हिमाचल और नीचे का हिमाचल, कुछ नहीं है भाई। हरी टोपी भी भाजपा की है और लाल टोपी भी भाजपा की है, ऊपर भी भाजपा है और नीचे भी भाजपा है। हिमाचल प्रदेश में एक नया रिवाज बनने जा रहा है, एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा। कोई नई बात नहीं है, पहाड़ी के उस ओर उत्तराखंड में कांग्रेसी कहते थे, रिवाज है, अब हमारी बारी है। लेकिन कोई रिवाज नहीं चला, दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी।
अमित शाह ने कहा कि इस क्षेत्र के सभी भाइयों-बहनों को मैं कहने आया हूं कि कांग्रेस का काम झगड़ा लगाना है, आपका कोई अधिकार कहीं नहीं जाने वाला है। कांग्रेसी लोगों को आग लगाए बगैर चैन नहीं आता है, अब हाटी समुदाय को आदिवासी का स्टेटस दे दिया तो दलित लोगों को और अनुसूचित भाई-बहनों को उकसाने के लिए कहेंगे कि आपका अधिकार चला जाएगा। लेकिन कोई डरने की जरूरत नहीं है, मैंने अपनी पेन से लिखकर सभी दलित समाज को सुरक्षित किया है।
अमित शाह ने कहा कि तीनों प्रकार के आरक्षण, चाहे शिक्षा में हो,चाहे राजनीतिक हो, या सरकारी नौकरियों का, ये तीनों आरक्षण हाटी समुदाय को मिलने वाले हैं, इसकी मैं आपको बधाइयां देता हूं।