अमेठी: जिलाधिकारी ने मतदाता फार्मों की फीडिंग की स्थिति का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

अमेठी: जिलाधिकारी ने मतदाता फार्मों की फीडिंग की स्थिति का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने शनिवार को तहसील मुसाफिरखाना में वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर (वीआरसी) रूम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने मतदाता फार्मों की फीडिंग की स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ने फार्म 6, 6ए, 7, 8, 8ए की फीडिंग की स्थिति की …

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने शनिवार को तहसील मुसाफिरखाना में वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर (वीआरसी) रूम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने मतदाता फार्मों की फीडिंग की स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने ने फार्म 6, 6ए, 7, 8, 8ए की फीडिंग की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फार्मों की फीडिंग करते समय विशेष सावधानी बरतें और किसी भी फार्म की गलत फीडिंग ना करें। साथ ही कहा कि आयोग निष्पक्ष मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

पढ़ें: पन्द्रह दिन में एक करोड़ सदस्य बनाएगी कांग्रेस : गोपाल गांधी

इसलिए मतदाता सूची का स्वच्छ व निष्पक्ष होना अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा फार्मों की फीडिंग करते समय विशेष सावधानी बरती जाए, जिससे मतदाता सूची में किसी पात्र व्यक्ति का नाम न छूटे। साथ ही अपात्रों का नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व एसपी सिंह, उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना राकेश कुमार, तहसीलदार मुसाफिरखाना संगीता पांडेय सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

अमेठी: जिलाधिकारी ने किया 4 विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने शनिवार को विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हारीमऊ, मीरान मुबारकपुर और सिंधियांवा का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के पठन-पाठन की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय हरीमऊ पहुंचकर विद्यालय का निरीक्षण किया। यहांपर उन्होंने बच्चों से हिंदी और अंग्रेजी की किताब पढ़वाई और गणित के सवाल हल करवाएं। बच्चों को जूता-मोजा, ड्रेस, बैग व स्वेटर की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

ताजा समाचार