उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण से निपटने की तैयारी कर रहा अमेरिका: विशेष दूत

उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण से निपटने की तैयारी कर रहा अमेरिका: विशेष दूत

सियोल। उत्तर कोरिया के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के विशेष दूत सुंग किम ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका अपने दक्षिण कोरियाई और जापानी सहयोगियों के साथ मिलकर प्योंगयांग के संभावित परमाणु परीक्षण से पैदा होने वाली “सभी आपात परिस्थितियों से निपटने की तैयारी” कर रहा है। दक्षिण कोरिया और अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के मुताबिक, …

सियोल। उत्तर कोरिया के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के विशेष दूत सुंग किम ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका अपने दक्षिण कोरियाई और जापानी सहयोगियों के साथ मिलकर प्योंगयांग के संभावित परमाणु परीक्षण से पैदा होने वाली “सभी आपात परिस्थितियों से निपटने की तैयारी” कर रहा है।

दक्षिण कोरिया और अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने उत्तर कोरिया के एक और परमाणु परीक्षण के लिए अपने पूर्वोत्तर परीक्षण मैदान को तैयार करने के प्रयासों का पता लगाया है। सुंग किम उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार एवं मिसाइल परीक्षण कार्यक्रम से कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते खतरे को लेकर अपने दक्षिण कोरियाई और जापानी समकक्षों के साथ त्रिपक्षीय चर्चा करने के लिए सियोल पहुंचे थे।

अमेरिका का आकलन है कि उत्तर कोरिया अपने पुंग्ये-री परीक्षण स्थल पर नए दौर के परीक्षण की तैयारी कर रहा है और यह उसका सातवां परमाणु परीक्षण होगा। किम ने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण से उपजी आपात स्थितियों से निपटने के लिए सियोल और तोक्यो के साथ करीबी समन्वय करने के अलावा वाशिंगटन अपनी सैन्य तैनाती में “लघु एवं दीर्घकालिक, दोनों तरह के बदलाव” करने को भी तैयार है।

ये भी पढ़ें:- Sri Lanka: आर्थिक संकट के बीच रोजी सेनानायके ने दी चेतावनी, कहा- कोलंबो में इस महीने में समाप्त हो जाएंगे खाद्य पदार्थ