अंबानी ने गुरुवायूर मंदिर में की पूजा अर्चना, अन्नदानम के लिए इतने करोड़ रुपये किए दान

त्रिशूर/केरल। जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने केरल के प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके ‘अन्नदानम’ कोष में 1.51 करोड़ रुपये दान किये। मंदिर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को अंबानी के मंदिर आने और दान प्राप्ति की पुष्टि की। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अंबानी के …

त्रिशूर/केरल। जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने केरल के प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके ‘अन्नदानम’ कोष में 1.51 करोड़ रुपये दान किये। मंदिर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को अंबानी के मंदिर आने और दान प्राप्ति की पुष्टि की। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अंबानी के साथ उनके सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की मंगेतर भी थीं।

अधिकारी ने यह भी कहा कि मंदिर ने अंबानी के सामने एक नया चिकित्सा केंद्र बनाने की योजना भी रखी, जिस पर लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसके लिए उनकी मदद मांगी। अधिकारी ने कहा, ‘अंबानी ने कहा कि वह इस पर विचार करेंगे।’

ये भी पढ़ें- एनआईए ने दो राज्यों में 40 स्थानों पर पीएफआई के खिलाफ की छापेमारी, चार हिरासत में

ताजा समाचार

नोएडा : आग लगने से तीन लोगों की मौत के मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कानपुर में जलकल कर्मी से सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट: अश्लील वीडियो भी वायरल करने की दी धमकी
बांग्लादेश में ISKCON पर प्रतिबंध लगाने की मांग, सरकार ने कहा- यह कट्टरपंथी संगठन 
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन: अब 21 दिन के अंदर देनी होगी जानकारी, कानपुर नगर निगम की ओर से नई व्यवस्था लागू
फिलिप ह्यूज को दसवीं बरसी पर किया गया याद, आंसू नहीं रोक पाए सीन एबॉट...गर्दन पर गेंद लगने से हुई थी मौत
अस्पताल में नहीं खाली बेड, मरीजों को कर रहे रेफर, परेशान हो रहे मरीज