‘परिवारवाद’ और ‘दोस्तवाद’ की नहीं, ‘भारतवाद’ की राजनीति करती है आप: मलविंदर सिंह कंग

‘परिवारवाद’ और ‘दोस्तवाद’ की नहीं, ‘भारतवाद’ की राजनीति करती है आप: मलविंदर सिंह कंग

‘चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मुफ्त रेवाड़ी’ वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मोदी की तरह कुछ कॉरपोरेट परिवारों को फायदा पहुंचाने के बजाय आम आदमी का जीवन स्तर ऊपर उठाने वाली नयी राजनीति की शुरुआत की है। ‘आप’ पंजाब के मुख्य प्रवक्ता …

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मुफ्त रेवाड़ी’ वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मोदी की तरह कुछ कॉरपोरेट परिवारों को फायदा पहुंचाने के बजाय आम आदमी का जीवन स्तर ऊपर उठाने वाली नयी राजनीति की शुरुआत की है। ‘आप’ पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि भारत में ‘आप’ और केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से मोदी घबरा गए हैं। उन्होंने कहा कि देश आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और मोदी मुफ्त शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के बजाय लोक कल्याणकारी योजनाओं को ‘मुफ्त रेवड़ी’ बोलकर इसके खिलाफ माहौल बना रहे हैं।

कंग ने कहा कि दरअसल केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की ईमानदार और जनहितैषी राजनीति से भाजपा घबरा गई है। उन्होंने भाजपा के दोहरे मापदंड को भी उजागर किया और कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले भाजपा ने अपना घोषणा पत्र ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022’ लॉन्च किया था और मोदी सरकार ने हर घर में मुफ्त अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, 300 यूनिट बिजली देने और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। क्या यह ‘मुफ्त रेवड़ी’ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कनाडा और अमेरिका समेत करीब नाै विकसित देश अपने बच्चों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा मुहैया कराते हैं, तो भारत के बच्चे इससे क्यों वंचित रहे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आम लोगों के कल्याण के लिए काम करती है, जबकि भाजपा कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए काम करती है।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र 17 अगस्त से होगा शुरू, बैठक में लिया गया फैसला