Instagram में बंदे ने ढूंढी ऐसी चीज कि मिला गया 3800000 रुपए का इनाम

Instagram में बंदे ने ढूंढी ऐसी चीज कि मिला गया 3800000 रुपए का इनाम

जयपुर। राजस्थान के जयपुर के रहने वाले नीरज शर्मा नाम के 20-वर्षीय छात्र को इंस्टाग्राम ने बग की जानकारी देने पर 38 लाख रुपए का इनाम दिया है। नीरज ने कहा कि फेसबुक के इंस्टाग्राम में एक बग था, जिससे किसी भी अकाउंट के ज़रिए रील का थंबनेल बदला जा सकता था। उन्होंने फेसबुक के …

जयपुर। राजस्थान के जयपुर के रहने वाले नीरज शर्मा नाम के 20-वर्षीय छात्र को इंस्टाग्राम ने बग की जानकारी देने पर 38 लाख रुपए का इनाम दिया है। नीरज ने कहा कि फेसबुक के इंस्टाग्राम में एक बग था, जिससे किसी भी अकाउंट के ज़रिए रील का थंबनेल बदला जा सकता था। उन्होंने फेसबुक के साथ बग का डेमो शेयर किया और उनकी रिपोर्ट अप्रूव हो गई।

जयपुर के एक छात्र नीरज शर्मा को करोड़ों लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए इंस्टाग्राम से 38 लाख रुपये का इनाम मिला है। जानकारी के अनुसार, नीरज शर्मा को इंस्टाग्राम में एक बग मिला जिसके कारण किसी भी यूजर के अकाउंट में बिना लॉगिन और पासवर्ड के थमनेल चेंज कर हैक किया जा सकता था।

नीरज शर्मा ने इस गलती के बारे में इंस्टाग्राम और फेसबुक को अवगत कराया। जिसे प्रमाणिक पाए जाने पर इस काम के लिए नीरज शर्मा को 38 लाख रुपये का इनाम दिया गया।

Neeraj Sharma Gets 38 Lakh: इंस्टाग्राम ने जयपुर के छात्र को बग खोजने पर 38 लाख रुपये का दिया इनाम

नीरज शर्मा ने कहा कि फेसबुक के इंस्टाग्राम में एक बग था, जिसके जरिए किसी भी अकाउंट से रील का थंबनेल बदला जा सकता था। अकाउंट होल्डर का पासवर्ड कितना भी मजबूत क्यों न हो, इसे बदलने के लिए अकाउंट की मीडिया आईडी की जरूरत थी बस।

“पिछले साल दिसंबर में, मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में गलती ढूंढनी शुरू कर दी। बहुत मेहनत के बाद, 31 जनवरी की सुबह, मुझे इंस्टाग्राम की (बग) गलती के बारे में पता चला.”

इसके बाद, मैंने एफेसबुक को इंस्टाग्राम पर इस गलती के बारे में बताया और तीन दिन बाद उनसे जवाब मिला। बाद में उन्होंने मुझे एक डेमो साझा करने के लिए कहा।

इस सबके बाद, नीरज शर्मा ने थंबनेल बदलकर 5 मिनट में उन्हें दिखाया। उन्होंने उसकी रिपोर्ट को मंजूरी दे दी और 11 मई की रात को उसे फेसबुक से एक मेल मिला जिसमें उन्होंने उसे सूचित किया कि उसे 45,000 डॉलर (लगभग 35 लाख रुपये) का इनाम दिया गया है। वहीं, इनाम देने में चार महीने की देरी के एवज में फेसबुक ने बोनस के तौर पर 4500 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) भी दिए।

ये भी पढ़ें : स्कूटी चलाने वाले हो जाएं सावधान! रौंगटे खड़े कर देगा ये वायरल वीडियो

ताजा समाचार

हल्द्वानी में दहेज और फिजूलखर्ची के खिलाफ मिसाल कायम, शरीयत के मुताबिक सादा निकाह
सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ की महिला सरपंच को बहाल करने का दिया आदेश, जानें पूरा मामला
लखीमपुर खीरी: आग ने तबाह किया आशियाना, तिरपाल देकर भूला सरकारी तंत्र नहीं ले रहा सुध
मानस क्रिकेट अकादमी ने 143 रनों के भारी अंतर से जीता मैच, शुभांकर को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
बरेली: बीमारी के चलते जिंदगी की जंग हारा पूर्व सैनिक, गोली मारकर की खुदकुशी
Hamirpur: अश्लील मैसेज से भड़की छात्राओं व परिजनों ने आरोपी टीचर को जूते और थप्पड़ों से पीटा, जानिए पूरा मामला