बरेली: बिहारीपुर में भाजपा की महिला पार्षद को पीटा, दो पर रिपोर्ट दर्ज 

पार्षद का आरोप कि उन्हें और सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर की जातिसूचक टिप्पणी

बरेली: बिहारीपुर में भाजपा की महिला पार्षद को पीटा, दो पर रिपोर्ट दर्ज 

बरेली, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में बिहारीपुर में वार्ड-एक की भाजपा की महिला पार्षद की दबंग ने मतदाता पर्ची बांटने के दौरान पिटाई की। जब महिला पार्षद ने विरोध किया तो धक्का देकर गिरा दिया। महिला पार्षद का आरोप है कि दबंग ने उन्हें और आंवला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर भी जातिसूचक टिप्पणी की। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बिहारीपुर वार्ड नंबर एक की भाजपा महिला पार्षद संतोष कश्यप ने बताया कि होली के समय उनके दिव्यांग बेटे गौरव का अमन और उसके भाई आदित्य से विवाद हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांतिभंग की कार्रवाई की थी। आरोप है कि 3 मई को अमन ने गौरव को फोन कर अभद्रता की और उन्हें पीटने की धमकी दी। आदित्य ने भी गौरव और उसके पिता को मारने की धमकी दी। 

महिला पार्षद संतोष कश्यप का आरोप है कि वह क्षेत्र में मतदान की पर्चियां बांट रही थीं। इसी दौरान अमन आया और मारपीट करने लगा। जब उन्होंने विरोध किया तो धक्का देकर गिरा दिया और जातिसूचक टिप्पणी की। आरोप है कि अमन ने उनकी पार्टी के आंवला लोकसभा प्रत्याशी सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर भी जातिसूचक टिप्पणी की।

ये भी पढे़ं- बरेली: नोडल अधिकारी का आदेश बेअसर, सेटेलाइट बस अड्डे से नहीं हटाया अतिक्रमण

ताजा समाचार

बरेली: हेमलता हत्याकांड मामले में भ्रूण का होगा DNA टेस्ट, सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा
बरेली: बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल ब्योरे पर रबड़ फैक्ट्री के कर्मचारियों से मांगी सहमति, 21 दिन के अंदर मांगा जवाब
बरेली: यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 40 लोग थे सवार...बड़ा हादसा टला
कश्मीर में दो जगहों पर आतंकवादी हमला, शोपियां में पूर्व सरपंच और पहलगाम में राजस्थान के दंपती को मारी गोली
बरेली: चौकीदार की पिटाई के मामले में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, होमगार्डों को बर्खास्त करने की मांग
औरैया: चालक की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया नर कंकाल, जानिए पूरा मामला