बरेली: नोडल अधिकारी का आदेश बेअसर, सेटेलाइट बस अड्डे से नहीं हटाया अतिक्रमण

दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने आरएम को दिया था आदेश

बरेली: नोडल अधिकारी का आदेश बेअसर, सेटेलाइट बस अड्डे से नहीं हटाया अतिक्रमण

बरेली, अमृत विचार। नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सेटेलाइट बस अड्डे से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था लेकिन अधिकारियों ने उनका आदेश नहीं माना। अब तक बस अड्डे पर अतिक्रमण है और इससे यात्रियों को परेशानी होती है। वहीं बस अड्डे पर गंदगी से भी यात्री परेशान हो रहे हैं। बस अड्डे पर एक कैंटीन का ठेका दिया गया है, लेकिन अधिकारियों के संरक्षण से दो कैंटीन चल रही हैं।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बरेली रीजन के नोडल अधिकारी सत्य नारायण ने शुक्रवार को पुराने और सेटेलाइट बस अड्डे का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान सेटेलाइट बस अड्डे पर अतिक्रमण, गंदगी और कैंटीन के खाने में खराब गुणवत्ता मिलने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने आरएम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन दो दिन बाद भी अधिकारियों की तरफ से सेटेलाइट बस अड्डे से अतिक्रमण नहीं हटवाया गया है। एआरम अरुण कुमार वाजपेई ने बताया कि कई बार अवैध वाहन और अतिक्रमण को हटवाया गया है। यातायात पुलिस के साथ नगर निगम को भी अतिक्रमण हटाने के लिए कई पत्र लिखे जा चुके हैं। अब फिर से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: नीरज मौर्य ने दर्जनों गांवों का दौरा कर साइकिल का बटन दबाने की अपील की