लखनऊ: कल स्मृति उपवन, वोटिंग के दिन रमाबाई मैदान की ओर के रूट किये गए डायवर्ट-पढ़ें ये जरूरी खबर 

पोलिंग पार्टियों की रवानगी और ईवीएम जाम होने के कारण बदली गई व्यवस्था

लखनऊ: कल स्मृति उपवन, वोटिंग के दिन रमाबाई मैदान की ओर के रूट किये गए डायवर्ट-पढ़ें ये जरूरी खबर 

लखनऊ, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण और पूर्वी विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान 20 मई को है। चुनाव कार्य के चलते रविवार को स्मृति उपवन और सोमवार शाम से देर रात तक रमाबाई मैदान की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।

डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने बताया कि रविवार 19 मई को लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां आशियाना स्थित स्मृति उपवन से रवाना होंगी। इस कारण स्मृति उपवन के आसपास सात स्थानों पर वाहनों का डायवर्जन लागू रहेगा। 20 मई को मतदान के बाद रमाबाई रैली मैदान परिसर में पोलिंग पार्टियां ईवीएम जमा करेंगी। इसे देखते हुए सोमवार शाम से देर रात तक रमाबाई रैली मैदान की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। वाहन सवार वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करके आवागमन कर सकेंगे।

स्मृति उपवन क्षेत्र में इन रास्तों पर रहेगी रोक
-बंगलाबाजर चौराहा से बिजनौर अंडरपास की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।
- पॉवर हॉउस चौराहा से स्मृति उपवन की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।
- बिजनौर अंडरपास से स्मृति उपवन की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।

इन रास्तों से कर सकेंगे आवागमन
- बंगला बाजार से वाहन तेलीबाग होकर जा सकेगा।
- पावर हाउस चौराहे से वाहन पिकेडली, बाराबिरवा होकर जा सकेगा।
- बिजनौर अंडरपास से वाहन उतरेठिया, शहीद पथ मोड़, कानपुर रोड होकर जा सकेंगे।

यहां रहेगा प्रतिबंध
- एल्डिको मंदिर तिराहा से वाहन स्मृति उपवन की तरफ प्रतिबंधित रहेगा।
-रामकथा पार्क तिराहा से खजाना चौराहा, चॉन्सलर क्लब होकर स्मृति उपवन की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
-पासी किला चौराहा से स्मृति उपवन प्लाजा चौराहा तक नो-पार्किंग जोन की व्यवस्था लागू रहेगी।

शहीद पथ से उल्टी दिशा में नहीं जा सकेंगे वाहन
-उतरेठिया शहीद पथ अंडरपास चौराहा से रमाबाई अंबेडकर मैदान रैली स्थल की तरफ उल्टे दिशा में सभी प्रकार के वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं अंबेडकर विश्वविद्यालय अंडरपास से कोई भी वाहन उल्टे दिशा से रमाबाई की तरफ नही जा सकेंगे।

रमाबाई मैदान की ओर जाने वाले इन रास्तों से बचें
-निजी वाहन रमाबाई पुलिस चौकी रैली स्थल तिराहे से रैन बसेरा तिराहा या बिजनौर शहीद पथ अंडरपास सर्विस रोड होकर नही जा सकेगा
-बिजनौर शहीद पथ अंडरपास चौराहे से कोई भी वाहन सर्विस रोड होकर रमाबाई पुलिस चौकी की तरफ नही जा सकेगा।

इन रास्तों का करें प्रयोग
-यह वाहन शहीद पथ के ऊपर से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- यह वाहन बिजनौर रोड, ओमेक्स सिटी या न्यू गडौरा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

इमरजेंसी वाहन जा सकेंगे
20 मई को रमाबाई मैदान के आसपास प्रतिबंधित मार्गों पर इमरजेंसी वाहन आ-जा सकेंगे। एंबुलेंस, फायर बिग्रेड, ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस के वाहनों को छूट रहेगी। इस दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल नंबर-9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: सोशल साइट पर दोस्ती, होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप-रिपोर्ट दर्ज