कासगंज: प्रेक्षकों ने बूथों का निरीक्षण कर जानी संवेदनशीलता, मतदान दिवस को लेकर तैयारियों का लिया जायजा 

संबंधितों को शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के दिए निर्देश 

कासगंज: प्रेक्षकों ने बूथों का निरीक्षण कर जानी संवेदनशीलता, मतदान दिवस को लेकर तैयारियों का लिया जायजा 

कासगंज, अमृत विचार। भारत निर्वाचन अयोग द्वारा नामित प्रेक्षकों ने रविवार को संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। क्षेत्री संवदेनशीलता की जानकारी ली। मतदान दिवस को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। संबंधितों को पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाएं पूर्ण रखने एवं शांति पूर्ण निष्पक्षता से मतदान कराने के निर्देश दिए। 

सामान्य प्रेक्षक ललित कुमार दाहिमा एवं पुलिस प्रेक्षक योगेश दाधीक्ष ने वर्ल्नरेबिल पोलिंग बूथ संख्या 80-प्राथमिक विद्यालय परतापुर, पोलिंग बूथ संख्या 252-प्राथमिक विद्यालय देवपुर, पोलिंग बूथ संख्या 263-प्राथमिक विद्यालय डोर्रा, पोलिंग बूथ संख्या 266-प्राथमिक विद्यालय मझोला, सामान्य पोलिंग बूथ संख्या 280-जूनियर हाईस्कूल अल्लीपुर, विधानसभा क्षेत्र अमांपुर के पोलिंग बूथ संख्या 246-प्राथमिक विद्यालय रानामउ कक्ष संख्या-1, बूथ संख्या 246-प्राथमिक विद्यालय रानामउ कक्ष संख्या-2 तथा होडलपुर पोलिंग बूथ का गहन निरीक्षण कर आवश्यक पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की। 

इसके अतिरिक्त मारहरा क्षेत्र के पोलिंग बूथ संख्या 281, 310 एवं 311 तथा एटा क्षेत्र के पोलिंग बूथ संख्या 113, 114, 115 तथा 152 व 152 का भी निरीक्षण किया। प्रेक्षकों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को प्रत्येक दशा में स्वतंत्र, निष्पक्ष, व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। क्षेत्र के असामाजिक तत्वों तथा मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने, डराने धमकाने या मतदान प्रभावित कराने का प्रयास करने वालों पर पैनी नजर रखी जाए और शिकायतें मिलने पर ऐसे अवांछित तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।  

थानों में अपराध रजिस्टर चैक कर ऐसे तत्वों को चिन्हित कर लिया जाए। सभी पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए आवश्यक फर्नीचर, प्रकाश, विद्युत, पेयजल, शौचालय, दिव्यांग मतदाताओं के लिये रैम्प, सभी मतदाताओं के आने जाने का रास्ता, पोलिंग पार्टियों के ठहरने एवं मतदाताओं के लिये मानकों के अनुसार सभी मूलभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।  एसडीएम सहावर कोमल पवार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कासगंज: ट्रक से कुचलकर दो वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों ने लगाया जाम  

ताजा समाचार

हरदोई और मिश्रिख में मतदान शुरू, कुछ मतदान केंद्रों पर EVM हुई खराब, मतदाता रहे परेशान
Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में लोकसभा की 96 सीटों और विधानसभा की 203 सीटों पर मतदान शुरू
देश की ''सुरक्षा और सम्मान'' के लिए मतदान जरूर करें, मतदाताओं से सीएम योगी और मायावती ने की अपील, जानें क्या कहा...
UP Lok Sabha Chunav 2024 Live: बहराइच, सीतापुर और हरदोई समेत यूपी की 13 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
Lok Sabha Elections Voting Live: शाहजहांपुर, खीरी और धौरहरा में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बरेली: इस गर्मी में फाल्ट नहीं झूठ और बहानेबाजी का झटका करेगा ज्यादा परेशान