बिजली नहीं तो वोट नहीं.., बैनर, पोस्टर लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 बिजली नहीं तो वोट नहीं.., बैनर, पोस्टर लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कौशांबी/प्रयागराज। लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं ने प्रत्याशियों के खिलाफ अपनी मूलभूत सूचिधाओं को लेकर आवाज उठाना शुरु कर दिया है। कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र के लोहंदा गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने शनिवार को वोट का बहिष्कार करते हुए जमकर नारे बाजी की और वोट न करने का फैसला लिया।  

सिराथू विधानसभा के लोहंदा गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने शनिवार को मतदान के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए बिजली, पानी नहीं, तो वोट नहीं का बैनर लगाकर जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि  बिजली, सड़क, पानी, नाली, खड़ंजा जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।

जिसको लेकर चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है। बिजली पानी नहीं तो वोट नहीं। चुनाव बहिष्कार की सूचना से प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। वहीं सिराथू एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव ने मौके पर तहसीलदार समेत अन्य अफसरों को भेजकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया और मतदान  करने की अपील किया है।

यह भी पढ़ें:-Video: सास को दिल दे बैठी बहू, शारीरक संबंध बनाने को करती है मजबूर, पीड़िता ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

ताजा समाचार