अतीक-अशरफ हत्याकांड: फास्ट ट्रैक कोर्ट में आरोपित शूटरों की आज होगी पेशी

अतीक-अशरफ हत्याकांड: फास्ट ट्रैक कोर्ट में आरोपित शूटरों की आज होगी पेशी

प्रयागराज, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद और उसके अशरफ की हत्या में आरोपित तीनों शूटर चित्रकूट जेल में बंद है। बहुचर्चित हत्याकांड के विचाराधीन मुकदमे की सुनवाई शुक्रवार को जिला न्यायालय में फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कराई जाएगी। हत्याकांड के तीनों आरोपी लवलेश तिवारी सनी उर्फ मोहित सिंह और अरुण मौर्य की पेशी चित्रकूट जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कराई जाएगी। 

तीनों शूटरो पर हस्ताक्षर कराए जाने के किए कोर्ट से आदेश जेल भेज चुका है। सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी मृत्युंजय त्रिपाठी के मुताबिक पूर्व तारीख पर गवाह पेश नहीं हो पाए थे। इसलिए अदालत ने गवाही के लिए 10 मई की तारीख दिया था। 

फास्ट ट्रैक कर समक्ष इस हत्याकांड के आरोपित लवलेश तिवारी सनी और अरुण मौर्य को चित्रकूट जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। अदालत में उनके विरुद्ध आरोप तय कर हस्ताक्षर के लिए कारागार अधीक्षक को पत्र प्रेषित किया था। शुक्रवार को चित्रकूट जेल से तीनों शूटरो की पेशी कराई जाएगी।

ये भी पढ़े : Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने का कर रहे हैं प्लान, इस स्कीम का उठा सकते हैं फायदा, यहां मिल रहा GOLD ज्वेलरी पर बेस्ट ऑफर