भाजपा के संकल्प-पत्र को अखिलेश ने बताया रिकॉर्ड तोड़ने वाले जुमलों का दस्तावेज, 2014 और 2019 के मैनिफेस्टो को लेकर BJP दी ये चुनौती

भाजपा के संकल्प-पत्र को अखिलेश ने बताया रिकॉर्ड तोड़ने वाले जुमलों का दस्तावेज,  2014 और 2019 के मैनिफेस्टो को लेकर BJP दी ये चुनौती

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को तंज कसते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प-पत्र ब्रह्मांड में झूठ का रिकॉर्ड तोड़नेवाले जुमलों का दस्तावेज भर हैं। बता दें रविवार को भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर  अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है।  

भाजपा केसंकल्प पत्र पर अखिलेश पर ने हमला करते हुए कहा कि जनता ने जब अपने सनुहरे भविष्य को विकल्प के रूप में चुनते हुए, इंडिया गठबंधन को जिताने व भाजपा को हराने का संकल्प ले ही लिया है, ऐसे में  भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ किसी काम का नहीं। 

इसके साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि झूठ और जुमले जिनकी पहचान बन गये हों जनता न उनके संकल्प-पत्र पर विश्वास कर रही है न भविष्य की गारंटी पर। जिन्होंने अपने वादे पिछले दस सालों के राज में पूरे नहीं किये वो भला भविष्य की गारंटी देने की बात कैसे कह सकते हैं। 

इसके साथ अखिलेश यादव ने चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा में हिम्मत है तो 2014 और 2019 का अपना मैनिफ़ेस्टो निकालकर हिसाब दे कि उन्होंने अपना कौन सा वादा पूरा किया। भाजपा का संकल्प-पत्र ब्रह्मांड में झूठ का रिकॉर्ड तोड़नेवाले जुमलों का दस्तावेज़ भर हैं।

यह भी पढ़ें:-भाजपा उम्मीदवार के विवादित बयान पर हमलावर हुए अखिलेश यादव, कहा- भाजपा नया संविधान बनाकर खत्म करना चाहती है आरक्षण

 

ताजा समाचार

सीबीएससी बोर्ड रिजल्ट: प्रयागराज में 78.25 प्रतिशत रहा नतीजा 
हरदोई: बुजुर्गों व दिव्यांगों में भी दिखा मतदान को लेकर गजब का उत्साह, व्हीलचेयर से पहुंचे मतदान केंद्र
UP Lok Sabha Phase 4 Election: इटावा में सुबह से ही लाइनों में लग गए वोटर, मौसम भी हुआ अनुकूल...वोट देकर ली सेल्फी
Lok Sabha Election 2024: कानपुर के घाटमपुर में ग्रामीणों ने किया मतदान का महिष्कार, इस वजह से चल रहे नाराज...
बाराबंकी में बड़ा हादसा, फटा ऑक्सीजन प्लांट का बॉयलर-एक कर्मचारी की मौत, कई घायल
'कांग्रेस-राजद की प्राथमिकता 'तुष्टिकरण' और 'बेटों को सेट' करना है', PM मोदी ने हाजीपुर रैली में बोला तीखा हमला