रायबरेली: धूमधाम से निकली बालाजी ज्योति की भव्य शोभायात्रा, जोरदार स्वागत

रायबरेली: धूमधाम से निकली बालाजी ज्योति की भव्य शोभायात्रा, जोरदार स्वागत

रायबरेली, अमृत विचार। श्री रामदूत बाला जी परिवार की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री बाला जी महाराज (मेहंदीपुर) की दिव्य ज्योति की शोभा यात्रा व श्री खाटू श्याम जी की निशान की भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे ढ़ोल नगाड़े के साथ निकाली गई, जिसका जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

श्री शीतला बाला शक्ति धाम मंदिर गुलाब रोड साथ पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा प्रारंभ हुई, जो जहानाबाद चौकी, कहारों का अड्‌डा, खोया मण्डी, कैपरगंज, घंटाघर चौराहा, सुपर मार्केट, यूनियन बैंक चौराहा से हाथी पार्क, पालिका बाजार से अस्पताल चौराहा से होते हुए रिफार्म क्लब पहुंची।

3

बालाजी महाराज की शोभा यात्रा और खाटू श्याम के निशान साहिब की जगह-जगह व्यापारियों व समाजसेवियों ने पुष्प वर्षा कर प्रसाद वितरण कर भाव स्वागत किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अध्यक्ष पवन गुप्त, भोला गुप्ता, अंशु चौरसिया और शैलेंद्र अग्निहोत्री ने बताया कि 29 अप्रैल को सुबह सात बजे से संगीत मय सुंदर काण्ड का पाठ होगा। 10 बजे से 5100 आहूतियों का हवन पूजन के बाद 12:30 बजे से कन्या भोज व संत भोज होगा।

तत्पश्चात 1 बजे से विशाल भंडारा प्रारंभ होगा। रात्रि 9 बजे से श्री बाला जी महाराज का भव्य जागरण व झकियों का कार्यक्रम चलेगा। जागरण की प्रस्तुति भजन सम्राट रुचि किंकर कानपुर, संजू पागल हापुड़ व रिंकी गुप्ता कोलकाता द्वारा होगा। इस मौके पर हरिओम सोनकर, ज्ञानेंद्र चौरसिया, विजय चौरसिया, मनोज कुमार, घनश्याम गुप्ता, राजू जायसवाल, राजेश सोनकर, गंगेश, आंसू, अमित गुप्ता, सुनीत गुप्ता, कृष्ण गुप्ता, रेनू चौरसिया, मालती, पल्लू मिश्रा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: खारा के जंगल में लगी आग, काफी नुकसान, साधु की कुटिया भी जली