Zimbabwe vs Australia : जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसके घर में हराया

टाउन्सविल। जिम्बाब्वे ने रायन बर्ल (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरज़मीन पर पहली बार हराते हुए तीसरे एकदिवसीय मैच में शनिवार को तीन विकेट से जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था और सिर्फ 141 रन पर ऑलआउट कर दिया था। …

टाउन्सविल। जिम्बाब्वे ने रायन बर्ल (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरज़मीन पर पहली बार हराते हुए तीसरे एकदिवसीय मैच में शनिवार को तीन विकेट से जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था और सिर्फ 141 रन पर ऑलआउट कर दिया था।

कंगारू टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 94 (96) रन की पारी खेली, जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 22 गेंदों पर 19 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। जिम्बाब्वे के लिए बर्ल ने तीन ओवर में सिर्फ 10 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसमें वॉर्नर का बहुमूल्य विकेट भी शामिल था। इसके अलावा ब्रैड इवान्स ने दो जबकि रिचर्ड एंगवारा, विक्टर न्यौची और सीन विलियम्स ने एक-एक विकेट लिया।

बता दें कि जिम्बाब्वे इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां दोनों टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत लिया है। सीरीज का तीसरा वनडे मैच टाउन्सविले में खेला गया। उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप करेगी, लेकिन दांव उलटा ही पड़ गया। जिम्बाब्वे ने उलटफेर करते हुए तीसरा वनडे तीन विकेट से जीत लिया और इतिहास रच दिया।

ये भी पढ़ें : आईपीएल में उथल-पुथल, टॉम मूडी ने छोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का साथ, ब्रायन लारा बने नए कोच