आज से बदल सकता है मौसम का मिजाज, यूपी के कई जिलों में हो सकती है बारिश, उत्तराखंड में रेड अलर्ट

आज से बदल सकता है मौसम का मिजाज, यूपी के कई जिलों में हो सकती है बारिश, उत्तराखंड में रेड अलर्ट

लखनऊ। मौसम का मिजाज उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कुछ बदला-बदला नजर आ सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे। यूपी के तराई क्षेत्र (पानी वाले जिलों) में लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, अयोध्या सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया …

लखनऊ। मौसम का मिजाज उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कुछ बदला-बदला नजर आ सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे। यूपी के तराई क्षेत्र (पानी वाले जिलों) में लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, अयोध्या सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया और कुशीनगर में हल्की बारिश का अलर्ट है।

उत्तर प्रदेश में मानसून की वर्षा का इंतजार अब खत्म होने वाला है। राज्य में 19 से 22 जुलाई के बीच गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी। आईएमडी ने इसे लेकर डार्क यलो अलर्ट जारी किया है।अगले दो दिनों में पूरे यूपी में मानसून सक्रिय होगा, जिससे भारी बारिश की संभावना है।

प्रयागराज में सोमवार को भी बरसात न होने के कारण लोग भारी उमस से परेशान हैं। मौसम विभाग की माने तो 21 जुलाई को झमाझम बारिश हो सकती है। मंगलवार को सुबह से धूप और उमस ने परेशान किया है।

वाराणसी में सुबह का तापमान 30°C रहा। हवा भी न बराबर है। नमी 86% होने की वजह से उमस से लोग परेशान हैं। वाराणसी का मैक्सिमम तापमान नॉर्मल से 4°C ऊपर 37.5°C और मिनिमम तापमान नॉर्मल से 2°C ज्यादा 28.4°C दर्ज किया गया है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज बारिश की उम्मीद कम है। कल से अच्छी बरसात होगी, इसकी भी कम संभावना है।

पश्चिमी और पूर्वी यूपी में सोमवार को तेज हवाएं चलीं। हालांकि, बीते 24 घंटे में यूपी में बारिश न के बराबर यानी 0.9 मिमी ही हुई। सोमवार को लखनऊ समेत पूरे यूपी में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। तापमान भी सामान्य से लगभग चार डिग्री बढ़कर 38 के करीब पहुंच गया।

मानसून आने के लगभग तीन हफ्ते बाद भी यूपी के 75 में से 71 जिलों में कम बारिश हुई है। कौशांबी इस साल 98% कम बारिश वाला सबसे सूखा शहर रहा। लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक जेपी गुप्ता के अनुमान के अनुसार, अगले 24 घंटे में यूपी में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाएं यूपी में 21 जुलाई से और भी ज्यादा एक्टिव हो जाएंगी। अच्छी बारिश कराएंगी। इससे सूखे से राहत मिलने की उम्मीद है।

देश के कई राज्यों में भारी से मध्यम वर्षा का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार आजकल में यूपी, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर में गरज के साथ हल्की या मध्यम वर्षा होगी। वहीं, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिम राजस्थान में कहीं हल्की तो कहीं भारी वर्षा होगी। दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में भी हल्की वर्षा हो सकती है।

आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में कुछ जगह भारी वर्षा हो सकती है। मराठवाड़ा, गुजरात क्षेत्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक व तेलंगाना में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार देश में कई मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं। इनके कारण देशभर में वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बना दबाव क्षेत्र अब गहरे निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया है। एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास बना हुआ है। वहीं, मानसून की द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर बने हुए निम्न दबाव के क्षेत्र से होते हुए ओडिशा के गोपालपुर और फिर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इससे हवा में नमी बनी रहेगी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसी तरह गुजरात तट से महाराष्ट्र तट तक एक अन्य द्रोणिका फैली हुई है।

उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तराखंड के सात जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 21 और 22 जुलाई को भी राज्य के पहाड़ी जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और कल देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर व हरिद्वार जिलों में कुछेक जगह बहुत भारी बारिश के आसार है।

ये भी पढ़ें : Corona Virus Update: पिछले 24 घंटे में 15,528 नए केस, 25 मरीजों की मौत