Video: गाड़ी के सामने आ गया विशालकाय अजगर, शख्स जैसे ही उठाकर फेंकने चला और फिर…

Viral Video: वाइल्ड लाइफ से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। इस बीच सड़क पार कर रहे सांप को नंगे हाथों से पकड़कर फेंकते हुए एक शख्स के वीडियो ने ट्विटर पर लोगों का ध्यान खींचा है। भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कस्वां द्वारा ट्विटर पर अपलोड किया …

Viral Video: वाइल्ड लाइफ से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। इस बीच सड़क पार कर रहे सांप को नंगे हाथों से पकड़कर फेंकते हुए एक शख्स के वीडियो ने ट्विटर पर लोगों का ध्यान खींचा है। भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कस्वां द्वारा ट्विटर पर अपलोड किया गया है।

ये भी पढ़ें- सफर बना Suffer! लग्जरी कार छोड़ Auto में सवार Schwenk, Mercedes-Benz India के हैं CEO

वीडियो में साफ दिख रहा हैं कि एक शख्स गाड़ी से उतरकर सांप की ओर जाते हुए देखा जा सकता है। फिर वह सांप को उसकी पूंछ से उठाता है और उसे जंगल की ओर फेंक देता है, वीडियो में आप गाड़ी में बैठे लोगों को चिल्लाते और उसे उसके पास जाने से मना करते हुए सुना जा सकता है। कुछ देर बाद, सांप जंगल की ओर चला जाता है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कस्वां के अनुसार, घटना दक्षिण भारत की है। अधिकारी ने कैप्शन में लिखा हा कि इस पर आपके विचार। वन्यजीवों के आवास में जाना और परेशान करना या सड़क दुर्घटना से बचाना। वीडियो दक्षिण भारत में आदतन महत्वपूर्ण वन्यजीवों का है।

एक यूजर ने लिखा कि लगता है कि वह उसे गाड़ी के नीचे आने से बचा रहा था। एक अन्य ने लिखा कि वह शांति से चला, उसे ठीक से पकड़ लिया, उसे झाड़ियों में छोड़ दिया और वापस आ गया। उसने उस जानवर को बचा लिया।

ये भी पढ़ें- नवरात्रि 2022: इस मंदिर में साड़ी और लहंगे में गरबा खेलते हैं पुरुष, जानें वजह