Video: मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने कर डाली राजनीति छोड़ने की बात !

Video: मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने कर डाली राजनीति छोड़ने की बात !

नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान इस वक्त खासा सुर्खियों में आ गया है। दरअसल इसके पीछे की वजह यह कि गडकरी ने यह बयान राजनीति को लेकर दिया है। गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं कब राजनीति छोड़ दूं और कब नहीं…क्योंकि जिंदगी में करने के लिये …

नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान इस वक्त खासा सुर्खियों में आ गया है। दरअसल इसके पीछे की वजह यह कि गडकरी ने यह बयान राजनीति को लेकर दिया है। गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं कब राजनीति छोड़ दूं और कब नहीं…क्योंकि जिंदगी में करने के लिये और भी कई चीजें हैं। इसके साथ ही गडकरी ने कहा कि हमें यह समझने की जरूरत है कि आखिरकार राजनीति क्या है?

नितिन गडकरी रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बारीकी से देखें तो राजनीति समाज के लिए है। समाज का विकास करने के लिए है। लेकिन मौजूदा वक्त को अगर देखा जाए तो राजनीति का इस्तेमाल शत प्रतिशत सत्ता पाने के लिये किया जा रहा है।

सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश गांधी के सम्मान समारोह में पहुंचे गडकरी ने कहा, हमें यह समझना होगा कि राजनीति का मतलब क्या है। क्या यह समाज, देश के कल्याण के लिए है या सरकार में बने रहने के लिए? उन्होंने कहा, ‘महात्मा गांधी के दौर से राजनीति सामाजिक आंदोलन का हिस्सा रही है, लेकिन बाद में इसका फोकस राष्ट्र और विकास के लक्ष्य की तरफ बढ़ गया।

उन्होंने कहा, आज जो हम देख रहे हैं, वह 100 फीसदी केवल सत्ता में बने रहने के बारे में है। राजनीति सामाजिक और आर्थिक सुधार का एक सच्चा साधन है और इसलिए आज के राजनेताओं को समाज में शिक्षा, कला आदि के विकास के लिए काम करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : पेट्रोल को लेकर नितिन गडकरी ने किया ऐसा दावा कि आप भी कहेंगे- ऐसे कैसे ?