यूएफा प्रमुख ने हर दो साल में की विश्व कप के आयोजन के सुझाव की आलोचना

यूएफा प्रमुख ने हर दो साल में की विश्व कप के आयोजन के सुझाव की आलोचना

दुबई। यूरोपीय फुटबॉल यूएफा के अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफेरिन ने प्रत्येक दो साल में विश्व कप आयोजित करने के सुझाव की आलोचना करते हुए कहा है कि यह बुरा विचार है और इससे महिला फुटबॉल कमजोर पड़ जाएगा। सेफेरिन ने बुधवार को एक्सपो 2020 दुबई मेले में बोलते हुए विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के …

दुबई। यूरोपीय फुटबॉल यूएफा के अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफेरिन ने प्रत्येक दो साल में विश्व कप आयोजित करने के सुझाव की आलोचना करते हुए कहा है कि यह बुरा विचार है और इससे महिला फुटबॉल कमजोर पड़ जाएगा। सेफेरिन ने बुधवार को एक्सपो 2020 दुबई मेले में बोलते हुए विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के हर दो साल में विश्व कप के आयोजन की योजनाओं का विरोध किया।

उन्होंने कहा कि इससे महिला टूर्नामेंट और ओलंपिक पर बुरा प्रभाव पड़ेगा अगर इन दोनों का आयोजन विश्व कप वाले वर्ष में किया जाता है। फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो इस योजना के पक्षधर हैं। उनका मानना है कि इससे उनके राजस्व में अतिरिक्त 4.4 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होगी। सेफेरिन ने उम्मीद जतायी कि अधिकतर फुटबॉल प्रशंसक इस योजना का विरोध करेंगे।

इसे भी पढ़ें…

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी ढेर

ताजा समाचार