संभल : एक कॉलेज के दो छात्रों ने फंदे से लटककर दे दी जान

संभल : एक कॉलेज के दो छात्रों ने फंदे से लटककर दे दी जान

रजपुरा (संभल), अमृत विचार। गवां इंटर कॉलेज के अलग-अलग गांव के दो छात्रों ने फंदे से लटककर जान दे दी। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना मिलने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौके पर पहुंचे और परिजनों का ढांढस बंधाया। गांव बरौरा निवासी 16 वर्षीय कक्षा 11 का …

रजपुरा (संभल), अमृत विचार। गवां इंटर कॉलेज के अलग-अलग गांव के दो छात्रों ने फंदे से लटककर जान दे दी। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना मिलने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौके पर पहुंचे और परिजनों का ढांढस बंधाया।

गांव बरौरा निवासी 16 वर्षीय कक्षा 11 का छात्र रामकिशन पुत्र दरयाब और थाना क्षेत्र के गांव झानपुर की मढै़या निवासी 14 वर्षीय कक्षा नौ का छात्र राजकुमार पुत्र होती सिंह दोनों ही गवां में जुगल किशोर इंटर कॉलेज के छात्र थे। राजकुमार रविवार की रात को घेर में बनी पशुशाला में सोने के गया था। वहां पहुंचकर उसने किसी समय टीन शेड में लगे लोहे के पाइप में कपड़ा बांधकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसका शव सोमवार की सुबह पशुशाला में लटका देखा तो होश उड़ गए और आनन फानन में रस्सी के फंदा को खोलकर छात्र को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।

उधर, रामकिशन ने सोमवार की सुबह परिजनों की डांट से नाराज होकर भिरावटी गवां मार्ग पर ईसापुर निवासी सोरन के खेत में शीशम के पेड़ से रस्सी का फंदे लगाकर जान दे दी। रामकिशन की बहन सविता ने भाई को पेड़ से लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई। परिजन मौके पर पहुंचे तो रामकिशन को पेड़ से लटका देखा। परिजनों ने शव को नीचे उतारा। लेकिन, उसकी मौत हो चुकी थी। छात्रों की आत्महत्या की सूचना पर स्कूल के प्रधानाध्यापक संजीव शर्मा स्टाफ सहित छात्रों के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। छात्रों के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका।

जानकारी मिली थी की, दो जगहों पर दो छात्रों ने फांसी लगाई है। लेकिन किसी ने थाने आकर या फोन से भी कोई जानकारी नहीं दी। समाचार पत्रों से जानकारी करने के लिए कई फोन आ चुके हैं। -पवन कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना रजपुरा

ये भी पढ़ें : संभल : नवजात के अपहरण में दंपति समेत चार गिरफ्तार, पचास हजार में थी बेचने की तैयारी

ताजा समाचार

CM ममता बनर्जी ने कहा- बीजेपी के अन्याय का बदला लेगा बंगाल, निश्चित रूप से बांग्ला विरोधियों का होगा सफाया
रामलला के दर्शन को अयोध्या जा रही बस की ट्रक से टक्कर, ड्राइवर की मौत...दो दर्जन श्रद्धालु घायल
सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की पारी की तारीफ, कहा- टी20 विश्व कप से पहले सकारात्मक संकेत 
लखनऊ: DRDO का बनाया हेलीकॉप्टर लापता, अधिकारी बोले जानकारी नहीं
बिहार: जीजा-साली ने पुलिस हिरासत में किया सुसाइड, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन और पथराव...मचा बवाल
बिहार : शिवहर संसदीय सीट से महिलाओं ने पांच बार की आधी आबादी की आवाज बुलंद, सासंद रमा देवी बेटिकट