टीपीडीडीएल बिजली विवादों के समाधान के लिए लगाएगी विशेष लोक अदालत

टीपीडीडीएल बिजली विवादों के समाधान के लिए लगाएगी विशेष लोक अदालत

नई दिल्ली। बिजली वितरण कंपनी टीपीडीडीएल और दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिजली से संबंधित विवादों के निपटान के लिए रविवार को एक विशेष लोक अदालत आयोजित करेंगे। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के प्रवक्ता ने कहा कि रोहिणी के सेक्टर-3 स्थित उसके कार्यालय में लगने वाली इस लोक अदालत में बिजली चोरी और अवैध …

नई दिल्ली। बिजली वितरण कंपनी टीपीडीडीएल और दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिजली से संबंधित विवादों के निपटान के लिए रविवार को एक विशेष लोक अदालत आयोजित करेंगे। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के प्रवक्ता ने कहा कि रोहिणी के सेक्टर-3 स्थित उसके कार्यालय में लगने वाली इस लोक अदालत में बिजली चोरी और अवैध बिजली कनेक्शन से जुड़े मामलों का निपटान किया जाएगा। कंपनी प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी अदालत में लंबित या अभी दायर किए जाने वाले मामलों को इस विशेष लोक अदालत में रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- सिद्धरमैया की कार पर अंडे फेंकने वाला व्यक्ति कांग्रेस का कार्यकर्ता था- भाजपा नेता