नामांकन से पहले थरूर और दिग्विजय ने की मुलाकात, कहा- होगा दोस्ताना मुकाबला

नामांकन से पहले थरूर और दिग्विजय ने की मुलाकात, कहा- होगा दोस्ताना मुकाबला

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे सांसद शशि थरूर ने दूसरे संभावित उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को मुलाकात की और दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि यह प्रतिद्वंद्वियों के बीच लड़ाई नहीं, बल्कि दो सहयोगियों के बीच दोस्ताना मुकाबला होगा। सिंह से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा …

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे सांसद शशि थरूर ने दूसरे संभावित उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को मुलाकात की और दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि यह प्रतिद्वंद्वियों के बीच लड़ाई नहीं, बल्कि दो सहयोगियों के बीच दोस्ताना मुकाबला होगा। सिंह से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए थरूर ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने ट्वीट किया कि दिग्विजय सिंह आज दोपहर मिलने आए। मैंने उनकी उम्मीदवारी का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें – गहलोत ने कहा- ‘ये घर की बातें, हम सुलझा लेंगे’ , देर रात दिल्ली पहुंचे, सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात

हम दोनों ने सहमति जताई कि यह दो प्रतिद्वंद्वियों के बीच की लड़ाई नहीं है, बल्कि दो सहयोगियों के बीच का दोस्ताना मुकाबला है। हम सभी चाहते हैं जो भी नतीजा हो, कांग्रेस जीतेगी। दिग्विजय सिंह शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। थरूर 30 सितंबर को दोपहर में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे।

ये भी पढ़ें – मैं नहीं लड़ूंगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, बैठक के बाद अशोक गहलोत का ऐलान, सोनिया से मांगी माफी

ताजा समाचार

Kanpur: चौकी इंचार्ज की प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने लगाई फांसी; आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो...परिजनों से मांगी माफी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का आज शाम पटना में किया जाएगा अंतिम संस्कार
Fatehpur Crime: बीमा अभिकर्ता पर रिश्तेदार ने किया चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
भारत काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, उम्मीद है कि टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाएंगे: हरमनप्रीत
रामपुर: सुबह से ही चढ़ा पारा, सूरज की तपिश से बेचैन रहे लोग 
पीओके में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, छह अन्य घायल