T20 World Cup 2022 : वर्ल्ड कप के पहले मैच में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका को 55 रनों से हराया

T20 World Cup 2022 : वर्ल्ड कप के पहले मैच में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका को 55 रनों से हराया

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में रविवार (16 अक्टूबर) को टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है और नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया। आपको बता दें कि यह क्वालिफाइंग राउंड का पहला मैच था, इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया …

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में रविवार (16 अक्टूबर) को टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है और नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया। आपको बता दें कि यह क्वालिफाइंग राउंड का पहला मैच था, इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया था। नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 163 का स्कोर बनाया है। श्रीलंका को टूर्नामेंट का पहला मैच जीतने के लिए 164 का टारगेट दिया था। लेकिन, एशिया कप की चैम्पियन यहां पर फेल साबित हुई और 108 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। नामीबिया के ऑलराउंडर्स ने मैच का पासा पलटा। जेन फ्राइलिंक और जेजे स्मिट ने 69 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों ने अहम मौकों पर श्रीलंका के तीन अहम विकेट भी लिए।

बता दें कि नामीबिया ने 14.2 ओवर में 93 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिये थे। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि वे 150 रन तक भी नहीं पहुंच सकेंगे, लेकिन फ्राइलिंक और स्मिट की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सातवें विकेट के लिए 70 रन जोड़े। फ्राइलिंक ने 28 गेंदों पर चार चौकों के साथ 44 रन बनाए, जबकि स्मिट ने 16 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर श्रीलंका के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा।

जवाब में श्रीलंका ने 40 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए। भानुका राजपक्षे (20) और कप्तान दसुन शनाका (29) ने पारी को संभालकर पांचवें विकेट के लिए 34 रन जोड़े, लेकिन 74 रन के स्कोर पर राजपक्षे के आउट होते ही श्रीलंकाई विकेटों की झड़ी लग गई। श्रीलंका अपने आखिरी पांच विकेट 34 रन पर गंवाकर 108 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, धनुष्का गुनाथिलाका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, दिलशान मधुशंका, महेश तीक्ष्णा

नामीबिया: स्टीफन बार्ड, डेविड वीज़, जेरहर्ड एरासमस, निकोल लॉफ़्टी-ईटन, जेजे स्मिट, जेन फ्राइलिंक, जेन ग्रीन, डिवान ला कॉक, माइकल वैन, बेरनार्ड स्कॉल्ट्ज़, बेन शिकोंगो

ये भी पढ़ें : T20 World Cup Rules : मैच में आई बारिश या हो गया टाई, तो क्या होगा? जानिए ICC के नियम