West Indies vs Scotland : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दूसरा बड़ा उलटफेर, दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज़ को स्कॉटलैंड ने हराया

West Indies vs Scotland : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दूसरा बड़ा उलटफेर, दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज़ को स्कॉटलैंड ने हराया

होबार्ट। स्कॉटलैंड ने जॉर्ज मंसी (George Munsey) (66 नाबाद) के अर्द्धशतक और मार्क वॉट (12/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज़ को टी20 विश्व कप 2022 के प्रारंभिक दौर में सोमवार को 42 रन से हराकर उलटफेर किया। स्कॉटलैंड ने ग्रुप-बी मुकाबले में मंसी के 53 गेंदों पर नौ चौकों के साथ बनाये गये 66 …

होबार्ट। स्कॉटलैंड ने जॉर्ज मंसी (George Munsey) (66 नाबाद) के अर्द्धशतक और मार्क वॉट (12/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज़ को टी20 विश्व कप 2022 के प्रारंभिक दौर में सोमवार को 42 रन से हराकर उलटफेर किया। स्कॉटलैंड ने ग्रुप-बी मुकाबले में मंसी के 53 गेंदों पर नौ चौकों के साथ बनाये गये 66 रनों की बदौलत वेस्ट इंडीज को 161 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में विंडीज 118 रन पर ऑलआउट हो गई। जेसन होल्डर ने 33 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 38 रन की जुझारू पारी खेली। लेकिन, उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।

स्कॉटलैंड ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए पारी की मज़बूत शुरुआत की। मंसी ने माइकल जोन्स (20) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान रिची बेरिंगटन (16), कैलम मैकलियोड (23) और क्रिस ग्रीव्स (16) ने मंसी के साथ मिलकर स्कॉटलैंड को 20 ओवर में 160/5 के स्कोर तक पहुंचाया। वेस्ट इंडीज के लिये जेसन होल्डर ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि अल्ज़ारी जोसेफ़ ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट चटकाये। चार ओवर में 31 रन देने वाले ओडियन स्मिथ ने एक विकेट अपने नाम किया। वेस्ट इंडीज़ 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार विकेट गंवाने के कारण मैच से बाहर होती गई।

काइल मेयर्स (20),एविन लेवाइस (14) और ब्रैंडन किंग (17) ने अच्छी शुरुआत के बाद निराशाजनक रूप से अपना विकेट गंवाया, जबकि कप्तान निकोलस पूरन चार रन बनाकर आउट हुए। रोवमैन पॉवेल के रूप में वेस्ट इंडीज का पांचवां विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए होल्डर ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन शमारह ब्रूक्स, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ़ और ओडियन स्मिथ उनका साथ नहीं दे सके। पारी के 19वें ओवर में होल्डर का विकेट गिरते ही वेस्ट इंडीज की पारी समाप्त हो गई और स्कॉटलैंड ने मैच 42 रन से जीत लिया। मार्क वॉट ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिये। ब्रैड वील और माइकल लीस्क ने दो-दो विकेट लिये जबकि जॉश डेवी और साफ्यान शरीफ़ को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

ये भी पढ़ें : हर आंकड़ा कुछ कहता है, जानिए ICC T20 WC के रोचक तथ्य

ताजा समाचार

Hero MotoCorp: इस बड़ी वजह के चलते हीरो मोटोकॉर्प ने चार संयंत्रों में रोका उत्पादन
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कानपुर से किया किनारा; पहले कई मामलों को लेकर कानपुर में कई बार हो चुका माहौल खराब
पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के आवास पर CBI की रेड, बोली AAP- डर के कारण रची गयी साजिश
Kanpur; निलंबित ACP मोहसिन खान IIT से निष्कासित: छात्रा ने लगाया था यौन शोषण का आरोप, बोली- खुद को अविवाहित बताकर की दोस्ती
नीरज चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका में मचाया धमाल, 84.52 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर शीर्ष स्थान हासिल किया
कर्नाटक सरकार जाति जनगणना रिपोर्ट पर मंत्रिमंडल में चर्चा करेगी और फैसला लेगी: खरगे