सुल्तानपुर: तीन गांव से पांच घरों में चोरी, दो में असफल

अमृत विचार, जयसिंहपुर/ सुलतानपुर। बीते तीन माह में कोतवाली क्षेत्र के दर्जन भर से ज्यादा घरों में हुई लाखों कि चोरियों का जयसिंहपुर पुलिस अभी खुलासा नहीं कर पाई थी कि बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ही ग्राम पंचायत के तीन गांव से पांच घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी कर फरार …

अमृत विचार, जयसिंहपुर/ सुलतानपुर। बीते तीन माह में कोतवाली क्षेत्र के दर्जन भर से ज्यादा घरों में हुई लाखों कि चोरियों का जयसिंहपुर पुलिस अभी खुलासा नहीं कर पाई थी कि बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ही ग्राम पंचायत के तीन गांव से पांच घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी कर फरार होने में कामयाब रहे। इतना ही नहीं घर के बाहर सो रही महिला पर भी अज्ञात चोरों ने ईट से हमला कर चोटिल कर दिया है। पीड़ितों ने चोरी के घटना की जानकारी रविवार को सुबह डायल 112 को देते हुए जयसिंहपुर कोतवाली में तहरीर दी है।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बलिया राजमार्ग के किनारे बसा ग्राम पंचायत बरौसा के चांदपुर गांव निवासी राजेश पांडेय शनिवार रात भोजन के बाद परिवारीजनों के साथ सोए हुए थे। रात में ही मकान के उत्तरी दिशा में खिड़की का ग्रिल काटकर चोर कमरे में घुस घर के अंदर रखी आलमारी को तोड़ अटैची व घर में रखे बक्से को चोर उठा ले गए। पीड़ित के मुताबिक चोरी गए बक्से व अटैची में सोने का तीन तोले का हार और 20 हजार की नकदी थी। रविवार की सुबह खोजबीन के दौरान घर से 200 मीटर दूर अटैची और बक्से टूटे हुए मिले। इसी गांव निवासी बसंत तिवारी के मकान में भी चोरों ने दस्तक दी।

यहां भी खिड़की के रास्ते घर में घुसे चोरों ने अटैची, अलमारी और बक्से में रखे महिलाओं के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित के मुताबिक चादी के छह जोड़ी पायल, सोने की नथुनी, तीन कील, कान का एक जोड़ा टप, सोने की शीतलहट, दो चांदी का करधन, एक सोने की अंगूठी, माला, चांदी की ब्रेसलेट और 10 हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इसी गांव निवासी रमाशंकर पांडेय के मकान में भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए।

शनिवार की रात ही बरौंसा ग्राम पंचायत के बखत का पुरवा मे अज्ञात चोरों ने गांव निवासी शिवचरन के घर पर धावा बोला। रात को अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर चोर कमरे में घुस बक्से में रखा पायल, सोने की माला, कान की बाली , चांदी के दो मंगलसूत्र व हाथ मेंहदी उठा ले गए। चोरों ने खलवा के पुरवा के में भी दस्तक दी। यहां चोर पूर्व प्रधान प्रेमा देवी के घर मे पेड़ के सहारे घुस कर बक्से में रखा दो अंगूठी सोने की और एक चांदी का पायल उठा ले गए।

वहीं बगल में चोरो ने भागीरथी के घर को भी निशाना बनाया। सीढ़ी के सहारे घर मे घुसे चोरों ने एक जोड़ी पायल, सोने की बाली और सात हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। बेख़ौफ चोरो ने इसी गांव में छविलाल के घर मे चोरी का प्रयास किया। चोरी में सफल न होने पर बरामदे में सो रही महिला के मुंह पर चोरों ने ईंट से वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पीड़ितों ने इसकी सूचना डायल 112 को देते हुए जयसिंहपुर कोतवाली में तहरीर दी है। बरौंसा चौकी इंचार्ज अनिल अवस्थी ने पुलिस टीम के साथ जांच पड़ताल की है। क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल की गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। बीते दिन हुए चोरियों के संबंध में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जयसिंहपुर थाना प्रभारी को वर्कआउट करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- रुद्रपुर: चोरी की बिजली से रोशन कर रहे थे घर, 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज