इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों का हंगामा जारी, नाराज चीफ प्रॉक्टर ने कहा- ‘अब मैं दूंगा धरना’

प्रयागराज। इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोंत्तरी के खिलाफ छात्रों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूनिवर्सिटी परिलर में छात्रों ने आज भी देर तक हंगामा किया। इस दौरान छात्रों ने छात्रसंघ भवन गेट पर लगे ताले को छात्रों ने तोड़ दिया और वहां सुरक्षा गार्डों के साथ धक्का-मुक्की भी की। इतना …

प्रयागराज। इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोंत्तरी के खिलाफ छात्रों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूनिवर्सिटी परिलर में छात्रों ने आज भी देर तक हंगामा किया। इस दौरान छात्रों ने छात्रसंघ भवन गेट पर लगे ताले को छात्रों ने तोड़ दिया और वहां सुरक्षा गार्डों के साथ धक्का-मुक्की भी की।

इतना ही नहीं मौके पर पहुंचे चीफ प्रॉक्टर हर्ष कुमार ने भी छात्रों पर बदसलूकी का आरोप लगाया, और कहा कि अगर इन छात्रों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह खुद धरने पर बैठेंगे। चीफ प्राक्टर ने कहा है कि छात्र पुलिस की मौजूदगी में प्रोफेसरों से धक्का-मुक्की करते रहे, लेकिन पुलिस ने कोई भी कदम नहीं उठाया। उनके मुताबिक पुलिस का यह रवैया कतई ठीक नहीं है।

प्रोफेसर हर्ष कुमार का साफ तौर पर कहना है कि पुलिस अगर इन आंदोलनकारी छात्रों को गिरफ्तार नहीं करेगी तो वह खुद इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। इतना ही नहीं एफआईआर दर्ज नहीं होने पर वह खुद धरने पर बैठेंगे।

यह भी पढ़ें:-इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ऐसा शोध कराया जाए जो समाज के उपयोग में हो: केंद्रीय शिक्षा मंत्री