Sri Lanka Crisis: श्रीलंका को तमिलनाडु से मिली और अधिक मानवीय सहायता

कोलंबो। भारत ने संकटग्रस्त श्रीलंका को मंगलवार को चावल और दवाओं जैसी जरूरी वस्तुओं की तीसरी खेप सौंपी। ये चीजें तमिलनाडु सरकार ने दी है। श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को ट्वीट किया कि भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले ने श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी और स्वास्थ्य एवं जल आपूर्ति मंत्री केहेलिया रामबुक्वेला की …
कोलंबो। भारत ने संकटग्रस्त श्रीलंका को मंगलवार को चावल और दवाओं जैसी जरूरी वस्तुओं की तीसरी खेप सौंपी। ये चीजें तमिलनाडु सरकार ने दी है। श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को ट्वीट किया कि भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले ने श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी और स्वास्थ्य एवं जल आपूर्ति मंत्री केहेलिया रामबुक्वेला की मौजूदगी में श्रीलंकाई लोगों को यह मानवीय आपूर्ति सौंपी।
भारतीय उच्चायोग ने एक वक्तव्य जारी कर कहा,‘‘भारत सरकार और भारतीय जनता श्रीलंका के लोगों के साथ आयी है। यहां भारतीय उच्चायुक्त ने तमिलनाडु सरकार द्वारा दान की गयी 3.4 अरब रुपये से अधिक मूल्य की आवश्यक सामग्री वाली खेप सौंपी है।’’ भारत की ओर से श्रीलंका को भेजे गये इस खेप में 40 हजार मीट्रिक टन चावल, 500 मीट्रिक टन दूध, 100 मीट्रिक टन दवाइयां हैं।
भारतीय मूल के श्रीलंकाई तमिलों के एक युवा नेता जीवन थोंडामन ने भारत की सराहना करते हुए कहा, ‘‘तमिलनाडु से भारतीय सहायता की तीसरी और अंतिम खेप मिली। हम तमिलनाडु के लोगों और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को जरूरत के इस समय मददगार होने के लिए धन्यवाद देते हैं।’’ गौरतलब है कि स्टालिन ने इससे पहले श्रीलंका को 123 करोड़ रुपये की मानवीय सहायता देने की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें:- फ्रांस में मंकीपॉक्स टीकाकरण केंद्र खुला, अब तक सामने आए 1,700 मामले